रघुवंश प्रसाद सिंह का हुआ निधन, दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज

रघुवंश प्रसाद सिंह का हुआ निधन दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज
By नीतीश कुमार
विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली भूमि वैशाली से 5 बार के सांसद , राजद के संस्थापक सदस्य व राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली एम्स में निधन हो गया।
रघुवंश प्रसाद सिंह की शुक्रवार देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया। डॉक्टर द्वारा लगातार उपचार व देख रेख के बावजूद तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। रघुवंश बाबू ने तीन दिन पहले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था। 38 शब्द में लिखे गए इस इस्तीफे को लालू यादव ने अस्वीकार किया और कहा कि” आप कहीं नहीं जा रहे हैं।” परंतु अब रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस जीवन से भी इस्तीफा दे दिया जिसकी पुष्टि रविवार को परिजनों ने की।
आज की राजनीति में सिद्धान्तों से समझौता नहीं करने वाले व समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों की चिंता करने वाले, ‘मनरेगा’ के जनक व हर वर्ग के साथ-साथ शोषितों की आवाज सदा के लिए मौन हो गई जो सिर्फ बिहार नहीं अपितु संपूर्ण के लिए अपूरणीय क्षति है ।
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू यादव ने ट्वीट के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा
” प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे। “
वहीं देश भर के तमाम दिग्गज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी , राजनाथ सिंह , योगी आदित्यनाथ, रामविलास पासवान ,अखिलेश यादव , तेजस्वी यादव , तेजप्रताप , गिरिराज सिंह, शरद यादव , संजय जयसवाल व अनेक अलग अलग दल के नेता ने ट्विटर के माध्यम से दुख व्यक्त किया । हमेशा किसानों और नौजवानों ,अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाले रघुवंश प्रसाद हमेशा याद किये जाएंगे।