लंढौरा पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग हुई तेज

लंढौरा पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग हुई तेज
By सुशील कुमार झा
लंढौरा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग काफी समय से चल रही है मगर प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते रिपोर्टिंग चौकी को खाना बनाने का मामला अधर में लटकता जा रहा है। पुलिस विभाग ने शामिल किये गए गांवो के जनप्रतिनिधियों से दोबारा प्रस्ताव मांगे है। जिससे पुलिस अब प्रधानों व चैयरमैन से सहमति पत्र हासिल कर प्रक्रिया को आगे बढाने का प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि लंढौरा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने की कवायद 2016 में शुरू हुई थी। 6 मई 2016 को पुलिस महानिदेशक एम ए गणपति व पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने संयुक्त रूप से लंढौरा में प्रशासनिक व आवासीय भवन का उद्घाटन किया था नई बिल्डिंग के उद्घाटन अवसर पर ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने थाना बनाने की मांग की थी । अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव मांगे थे। जिसमे मंंगलौर कोतवाली के कस्बा लंढौरा , जैनपुर झँझेडी, भगवानपुर चंदनपुर, तिथोला, खेमपुर, हज्जरपुर ,शिकारपुर, गाधारोना, भुक्कनपुर, आमखेड़ी,घोसीपुरा, मुण्डलाना, सिकन्दरपुर मवाल आदि गांवो को शामिल किया गया।
साथ ही कोतवाली रुड़की से नगला इमरती व जौरासी जबरदस्तपुर तथा लक्सर कोतवाली संघीपुर ,गढ़ी, लादपुर कला, रनसुरा गांवो को जोड़ा गया था।वन्ही पथरी थाने से भी बोडाहेड़ी गांव को लंढौरा थाने के प्रस्ताव को शामिल किया गया था। इन सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव कर अपना सहमति पत्र पुलिस को सौप दिया था। उन लोगों को भी आस जगी थी कि अब उन्हें समस्याए लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा। थाना नजदीक हो जाएगा । साल 2019 के शुरू सभी प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया।
अब इंतजार है कि थाने की घोषणा कब होगी। थाने बनाने फ़ाइल वापस चौकी आ गयी ।जिसमे दोबारा से जनप्रतिनिधियों से सहमति के प्रस्ताव मांगे गए है।अब पुलिस दोबारा प्रधानों से प्रस्ताव मांग रही है।।
इस प्रक्रिया में भी कई माह लग सकते है।जिससे क्षेत्र के नागरिकों का सपना साकार होता नजर नही आ रहा है।चौकी प्रभारी नरेश गंगवार का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए है प्रक्रिया पूर्ण होने पर फ़ाइल को आला अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।