आधार कार्ड बनाने और संशोधित करने के लिए विधायक ने लिखा पत्र

आधार कार्ड बनाने और संशोधित करने के लिए विधायक ने लिखा पत्र
प्रदीप शुक्ला ,गोंडा
कोरोना संक्रमण के दौरान आधार कार्ड बनवाने की मांग तेज होती जा रही है। गोंडा के धानेपुर इलाके में स्थानीय लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं मगर पोस्ट ऑफिस में लोगों का ना तो आधार कार्ड ही बन रहा है और ना ही आधार कार्ड में हुई गलतियों में सुधार हो रहा है । जिसके मद्देनजर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला ने पोस्ट ऑफिस के सीनियर अधिकारियों को पत्र लिखा है। तत्काल पोस्ट ऑफिस में आधार बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है । दरअसल लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में लोग अपने गांव को लौट आए हैं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें आधार कार्ड की दरकार है मगर आधार कार्ड न बनने की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला ने डाक अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भेज कर जन समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों से निरन्तर शिकायतें आ रहीं हैं कि आधार कार्ड बनवाने अथवा आधार कार्ड में त्रुटियों का संसोधन कराने के लिए केवल प्रधान डाकघर गोंडा में ही सम्बंधित कार्य संचालित हो रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा गोंडा मण्डल के अधीनस्थ सभी उप डाक घरों पर जैसे धानेपुर, श्रीनगर, रेहरा, इटियाथोक, खरगूपुर, आदि चयनित है। किन्तु उप डाकघरों पर आधार कार्ड संसोधन अथवा नवीनीकरण का कार्य नहीं हो रहा है, जिससे जनता को आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य से जुड़े आवश्यक बदलाव अथवा नए आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रधान डाक घर जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा है कि मामले की गम्भीरता से लेते हुए लोकहित एवं जनहित में निर्धारित मानक के अनुरूप देश का महत्वपूर्ण साक्ष्य आधार कार्ड बनवाने अथवा संसोधित कराने सम्बन्धी कार्य संचालित कराया जाना एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें।यदि समस्या का निदान जनपद स्तर से नही किया जाता है तो शासन एवं उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराये जाने की बात कही गयी है।