देश में कोरोना 60 लाख के हुआ पार, कई राज्यों में तेजी पैर पसार रहा कोरोना

देश में कोरोना 60 लाख के हुआ पार, कई राज्यों में तेजी पैर पसार रहा कोरोना
By लता रानी
देश में लगातार कोरोना महामारी फैलती जा रही है देश में कोरोना के अभी तक 60 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं अब तक, भारत ने 60,74,702 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है साथ 82,000 से अधिक नए मरीज पाए गए हैं । देश में कोरोनावायरस मामलों ने कल 60 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 1,039 एक दिन मृत्यु के साथ 95,542 पहुँच गयी है । पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट की गई रिकवरी की संख्या लगभग 74,893 है जो पिछले 50 लाख लोगों ने वायरस से लड़ी है।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी देश की रिकवरी रेट में वृद्धि जारी है अब यह 82.46 प्रतिशत है। ‘अनलॉक 4.0 ’चल रहा है। दुनिया में 3.31 करोड़ से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी से प्रभावित दूसरा देश है, जो सक्रिय मामलों की कुल संख्या में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा है। लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है उत्तर प्रदेश, बंगाल के साथ बिहार जैसे राज्यों में भी कोरोनावायरस के मरीज देखने को मिल रहे है। फिलहाल केंद्र सरकार ने लगातार राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर रही है जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें अभी भी पब्लिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है। जिस तरह से स्कूल कॉलेज अभी भी बंद है ऐसे में उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों में कोरोनावायरस पर देशवासी जीत हासिल करेंगे। मगर सावधानी बहुत जरूरी है। लोगों की जन सहभागिता ही इस बीमारी पर विजय हासिल करने में मददगार साबित हो सकती है । आने वाले दिनों में कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार कई और दिशा निर्देश जारी करेंगी।अक्टूबर के महीने में कई तरह की रियायतें भी मिल सकती है।