गन्ना किसानों के बकाए को लेकर पुलिस प्रशासन में किसानों की हुई नोकझोंक ,बड़े आंदोलन की किसानों ने दी चेतावनी

गन्ना किसानों के बकाए को लेकर पुलिस प्रशासन में किसानों की हुई नोकझोंक ,बड़े आंदोलन की किसानों ने दी चेतावनी
By दल चंद्रा रुड़की
भारतीय किसान यूनियन (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष विधिक सेल एडवोकेट फरमान त्यागी एवं पूर्व राज्य मंत्री तामीन त्यागी जिला अध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर इकबालपुर शुगर मिल के अंदर धरना-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारियों ने मिल का गेट खोल कर अंदर परिसर में जाकर मिल प्रबंधन मुर्दाबाद एवं भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाएं ।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मिल प्रबंधन ने अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया । पुलिस प्रशासन एवं किसानों की जमकर झड़प भी हुई। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष विधिक सेल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर मिल पंद्रह दिन में पिछले तीन वर्षों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं करता तो किसान मिल के खिलाफ आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।
इकबालपुर मिल पर पिछले तीन सालों का किसानों का गन्ना बकाया है। मिल को घाटा नहीं हो रहा है। मिल प्रबंधन जानबूझकर किसानों को उनका पैसा नहीं दे रहा है। किसानों के खेत में जो गन्ना उगाया जा रहा है । उससे 13 प्रतिशत चीनी, 25 किलो शीरा 25 किलो खोई व मैली निकलती है।
जिसमें मिल को अच्छी खासी बचत होती है। पूर्व में चीनी मिलों को सरकारी लेबी के लिए भी सरकार को कुछ चीनी देनी होती थी । लेकिन अब वह भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई सत्र शीघ्र शुरू किया जाए। आज किसान बैंकों व साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है।
मिल प्रबंधन किसान की मांग पूरी नहीं करता तो पंद्रह दिन के बाद किसान मिल प्रबंधन की आंख खोलने का काम करेगा। मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा ने किसानों के बीच आकर कहा कि मिल प्रबंधक किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेगा। शीघ्र पेराई कार्य शुरू हो । इसके लिए मिल में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। किसानों को शौचालय, कैंटीन व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को मिल गेट पर ही टोकन दिया जाएगा।