प्रदेश में कोरोनावायरस की मिले 1005 नए मरीज

प्रदेश में कोरोनावायरस के मिले 1005 नए मरीज
निरंजन सिंह साउथ एशिया 24 * 7
प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 1005 नए मरीज मिले हैं । इसी के साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद 49 हजार हो गई है । लगातार कोरोनावायरस की मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। फिलहाल खास बात यह है कि कोरोनावायरस से अभी तक 39035 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 9111 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
फिलहाल पूरे प्रदेश में 12858 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है । लगातार स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध कोरोनावायरस के मरीजों के सैंपल भर रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की तादाद के मद्देनजर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया जा रहा है । गौरतलब बात यह है कि प्रदेश के जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट को बढ़ाने की दिशा में अधिकारी काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ी है। ऐसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है । भीड़भाड़ वाले स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही मास्क का भी इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 611 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
जबकि पूरे प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों का की तादाद बढ़ रही है पूरे प्रदेश में 79.66 फ़ीसदी मरीज फिलहाल स्वस्थ्य हो रहे हैं। फिलहाल सरकार ने पूरे प्रदेश में परिवहन बसों के संचालन का आदेश दिया है । 30 सितंबर से प्रदेश में परिवहन निगम की बसों को संचालित किया जा रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों को परिवहन निगम की बसें संचालित की जा रही है ।
साथ ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी बसों को चलाया जा रहा है वहीं राजधानी देहरादून में ऑटो विक्रम ई रिक्शा की भी चलाने की इजाजत दी गई है ऐसे में पुलिस प्रशासन के सामने जहां चुनौती बड़ी है वहीं सरकार बार-बार इस बात की अपील कर रही है कि लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें साथ ही मास्क का इस्तेमाल करें।