वर्चुअल तरीके से घर पर रहने का नाटक कर बदमाशों ने की लूट , पुलिस ने किया गिरफ्तार

वर्चुअल तरीके से घर पर रहने वाले बदमाश के गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, देहरादून में लूट की वारदात को दिया था अंजाम ।
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में 22 सितंबर को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले राहुल शर्मा उर्फ उर्फ राहुल पंडित गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि राहुल पंडित गैंग वर्चुअल तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देता है। गिरफ्तार किए गए गैंग के सरगना राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि बदमाश लूट की वारदात को बहुत ही शातिराना अंदाज में देते हैं। बदमाशों ने अपने मोबाइल को अपने घर पर रखा ताकि वर्चुअल तरीके से उनकी मौजूदगी उनके घर पर रहें।
पुलिस का दावा है कि राहुल शर्मा गैंग के बदमाशों ने दिल्ली में दो मोटरसाइकिल की चोरी की। फिर चोरी-छिपे दोनों मोटरसाइकिल से देहरादून आ गए । थाना पटेल नगर इलाके में एक ज्वेलर्स मालिक से लाखों की नकदी और सोने की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गये।
बदमाशों ने सेलाकुई के पहले लूट की मोटरसाइकिल को छोड़ दिया । कहीं भी बदमाशों ने फोन का इस्तेमाल नहीं किया । पुलिस का दावा है कि यह लूट पुलिस के लिए किसी ब्लाइंड केस से कम नहीं था क्योंकि बदमाशों ने अपना कहीं भी कोई सुराग नहीं छोड़ा था ।
मगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस बदमाशो तक पहुंचने में।काकामयाब रही ।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक देहरादून सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीरों का लोगों का मिलान कराया गया । बदमाशों ने गाजियाबाद से लेकर देहरादून तक हेलमेट लगाकर यात्रा की थी । मोबाइल का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया । जब बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे तो रास्ते में बदमाशों ने एक राहगीर का मोबाईल लेकर अपने घर फोन कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की मोटरसाइकिल को तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक करती रही ।
जब पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई तो बदमाश सफाई पेश करने लगे कि उनका फोन का लोकेशन देखा जा सकता है वह घर पर थे या पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि मोबाइल के जरिए लोकेशन ट्रेस हो जाती है फिलहाल गैंग के सरगना और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं । डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । मगर जिस तरह से इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क और मजबूत होगा जिससे बदमाशों पर चौकस नजर रखी जा सकें