किसानों को पराली के बारे में दी जा रही उपयोगी जानकारी

किसानों को पराली के बारे में दी जा रही उपयोगी जानकारी
By निरंजन सिंह
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग किसानों को एसएमएस सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी दे रहा है । धान की कटाई का समय चल रहा है । ऐसे में कृषि विभाग किसानों को सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बता रहा है कि किस तरह से मशीन में लगाया जा सकता है। साथ ही धान की कटाई आसानी से की जा सकती है।
दरअसल एस एम एस के तकनीकी के जरिए धान की काटी जा सकती है। आसानी से खेत में उसे खाद के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक एपी श्रीवास्तव का कहना है कि एम एस सिस्टम के जरिए धान की कटाई काफी आसान है ।
खेत की जुताई करते समय किसी तरह से किसान को कोई परेशानी भी नहीं होती है। गौरतलब है कि कृषि विभाग किसानों को सिस्टम को लेकर डेमो करके भी दिखा रहा है । बिजनौर जिले के कल्लू वाला गांव में मलकीत सिंह कृषक के खेत में पराली जलाने के बारे में अधिकारियों ने जानकारी जानकारी दी।
किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करें। फिलहाल पराली को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। अब कृषि विभाग ने ऐसा भी प्लान तैयार किया है ।कि जिन लोगों को प्रणाली पशुओं के चारे में इस्तेमाल करनी है वह अधिकारियों को एक एप्लीकेशन दे सकते हैं ।
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं इस कड़ी में यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है फिलहाल किसानों का कहना है कि इससे उन्हें आमदनी हो सकती है और सरकार अगर उन्हें सब्सिडी देती हैं तो वे बेहतर काम कर सकते हैं देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार किस तरह से किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कदम उठाती है ?