फिल्मी रियलिटी और संदेश देनी वाली होनी चाहिए – मशहूर एक्ट्रेस दीक्षा निशा

फिल्मी रियलिटी और संदेश देनी वाली होनी चाहिए – एक्ट्रेस दीक्षा निशा
फ़िल्म डेस्क
फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के जरिए ही किसी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मगर दीक्षा निशा ने इंपॉसिबल को पॉसिबल करके दिखा दिया है । आज फिल्म इंडस्ट्री में एक जानी मानी शख्सियत की फेहरिस्त में शामिल है। मशहूर अदाकारा दीक्षा निशा ने बेबाकी के साथ साउथ एशिया 24 * 7 से बात की । उन्होंने कहा जल्द ही वे अपने फ्रेंड्स को एक सरप्राइज देंगी, क्योंकि उनकी जाने वाली मूवी समाज की रियलिटी से जुड़ी है।
जल्द रिलीज होने वाली मूवी हरामी की मशहूर एक्ट्रेस दीक्षा का कहना है कि आज के बदलते दौर के मुताबिक फिल्मों को रियलिटी और संदेश के आधार पर बनना चाहिए। साउथ एशिया 24 * 7 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाज में बदलाव आ रहा है ।
ऐसे में फिल्मों को रियलिटी और संदेश देने वाली होनी चाहिए । कमर्शियल फिल्म फिलहाल मनोरंजन जरूर करा सकती हैं। लेकिन दर्शक को संदेश देने में कभी-कभी नाकाम रहती हैं।
दीक्षा बिहार के नालंदा जिले के रहने वाली हैं । फिलहाल उनका पूरा परिवार पटना में रहता है । उनके दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के थे। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की थी ।
दीक्षा का कहना है कंगना रनाउत उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है उन्हीं के जैसे फिल्मों में काम करना चाहती हैं। दीक्षा का कहना है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने फिल्में काम करने के लिए कोशिश शुरू की थी । डांसिंग और कथक जैसे कला में पारंगत है । उनका कहना है कि इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़कर उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए मुंबई आ गई।
खास बात यह है कि उनके कई दोस्तों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्हें प्रेरणा दी। उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हरामी पॉकेट मार की जिंदगी पर आधारित है जो समाज की रियलिटी को बयां करती है ।
महत्वपूर्ण बात यह है की समाज में हर तबके के लोगों की भूमिका होती है और उसकी एक जिंदगी होती है जिंदगी की हकीकत से रूबरू कराने की कोशिश की गई है। फिलहाल दीक्षा को सिने स्टार आमिर खान की एक्टिंग बहुत पसंद है खाली वक्त में उन्हें मूवी देखना राइटिंग करना नए स्थानों पर घूमना पसंद है। लगातार वह कई संस्थाओं में लोगों को सहयोग कर रही हैं । उनका कहना है कि इंसान अपने मजबूत इरादों से अपने मुकाम को हासिल कर सकता है।