अब भगवा झंडे को बुलंद करेंगी सायरा बानो

ट्रिपल तलाक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली सायरा बानो भाजपा में शामिल
By अमित गिरी गोस्वामी
ट्रिपल तलाक से जुड़े लंबित और ज्वलंत मुद्दे जैसे बड़े मामले को सुप्रीम कोर्ट तक जाकर चुनौती देने वाली महिला सायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं । उत्तराखंड के BJP से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है । वंही प्रदेश से बीजेपी के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नितियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर सायरा बानों भारतीय जनता पार्टी जैसे एकमात्र संगठन में शामिल हुई है।
उनकी पार्टी को उम्मीद है कि सायरा बानों पार्टी की रीति और नीतियों को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों पूर्व भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई सायरा बानो द्वारा ट्रिपल तलाक जैसे लंबित और ज्वलंत मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर देश भर की तर्ज पर एक बड़ी चुनौती दी गई थी। जिसके बाद सायरा बानो द्वारा सुर्ख़ियों में अपनी अच्छी खासी जगह बनाई जा चुकी है। जिन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है !
महत्वपूर्ण बात यह है कि 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है । ऐसे में पार्टी जहां अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है । वही सारा बानो जैसे शख्सियत का भाजपा में शामिल होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल उधम सिंह नगर की रहने वाली सायरा बानो ने जिस तरह से तीन तलाक के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक एक लँँबी लड़ाई लड़ी है । उन्होंने एक सशक्त महिला की छवि को चरितार्थ किया है
आने वाले दिनों में देखना होगा कि भाजपा सायरा बानों को पार्टी में किस तरह की जिम्मेदारी देती है। क्योंकि 2022 के चुनाव के मद्देनजर जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है और संगठन को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है । ऐसे में सायरा बानो को भाजपा नई जिम्मेदारी सौंप सकती है।