रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की सड़क हादसे में मृत्यु ,वाहन के नहर में गिरने से हुई मृत्यु

रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा की सड़क हादसे में मृत्यु ,वाहन के नहर में गिरने से हुई मृत्यु
बिजनौर से जिला संवाददाता निरंजन सिंह ,रुड़की से अमित गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट
हरिद्वार – रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा के वाहन के बिजनौर के पास नहर में गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई । सुनैना राणा उनके तहसीलदार सुनैना राणा वाहन चालक और अर्दली वाहन में सवार थे ।जिनके सड़क हादसे में मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि जब सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की आ रही थी । उस समय नहर के पुल पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में वाहन गिर गया । जिसकी वजह से तहसीलदार वाहन चालक और अर्दली की हादसे में मौत हो गई। फिलहाल बिजनौर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद तीनों शव को बरामद कर लिया गया । वाहन को नहर से निकाल लिया गया है । बिजनौर के डीएम रमाशंकर पांडे का कहना है कि हादसे में तहसीलदार के साथ वाहन चालक और अर्दली की भी मृत्यु हो गई है ।जिसकी पूरी सूचना हरिद्वार जिला प्रशासन को भेज दी गई है
बताया जा रहा है कि वह नैनीताल से उप जिला मजिस्ट्रेट संबंधित एक विभागिय परीक्षा देकर सड़क मार्ग से रुड़की वापस लौट रही थी बिजनौर के पास यह हादसा हो गया। इसकी सूचना पाते ही बिजनौर के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों को बुलवाकर कार हादसे के शिकार हुए की तलाश शुरू की गई। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी इस हादसे में किसी को जीवित नहीं बचाया जा सका ।सभी का शव बरामद हो था बिजनौर जिला प्रशासन का कहना है कि पूरे घटना की सूचना हरिद्वार प्रशासन को दी गई है वहीं सड़क हादसे में हुई तहसीलदार की मृत्यु पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।