गौशाला के निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल,आखिर कब गौशाला का होगा निर्माण

गौशाला के निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल,आखिर कब गौशाले का होगा निर्माण
BY प्रदीप शुक्ला
गौशाला निर्माण का काम काफी सालों से चल रहा है मगर निर्धारित वक्त पर पूरा नहीं हो सका है। इन मुद्दों को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्रा ने फिलहाल खंड विकास अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। लगातार ग्रामीण इस बात की मांग कर रहे है। मगर गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए । मगर अधिकारियों की हीला हवाली और अनदेखी के चलते फिलहाल गौशाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है । जिससे स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खासतौर से स्थानीय लोग ऐसे पशुओं को गौशाला में नहीं रख पा रहे हैं जो आप फालतू नहीं है या फिर ऐसे पशु जो उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन पशुओं को भी पकड़ा नहीं जा रहा है। गौशाला का काम जिस गति से चल रहा है ऐसे में निर्माण कार्य पर भी सवालिया निशान लग रहे है। बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अधिकारी लगातार अनदेखी कर रहे हैं । जिस तरह से हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने एक बार कोशिश की है उम्मीद की जा सकती कि आने वाले दिनों में गौशाले का निर्माण कार्य पूरा होगा।
विकास खण्ड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में बने गौ आश्रय केंद्रों के समुचित संचालन हेतु हाईकोर्ट अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्रा ने खण्ड विकास अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमे प्रमुख रूप से अधूरे पड़े आश्रय केंद्रों का संचालन कराने से साथ दशकों से संचालन की बाट जोह रहे सरस हाट, पंचायत भवन का नियमित संचालन, स्वास्थ्य उपकेंद्रों (ए.एन.एम) सेंटर की समस्या, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान बनवाने की पहल, ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को सुधारे जाने, तथा उबड़ खाबड़ रास्तों की मरम्मत अथवा निर्माण कराएं जाने की मांग शामिल की गयी है। खण्ड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह ने आश्वासन दिया है कि ब्लॉक स्तर से जो कार्य सम्भव है उसके लिए प्रयास किया जाएगा, उसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा।