हेल्पिंग हैंड सेंटर में लेजर लाइट ऑपरेशन की हुई शुरुआत, पदम श्री अवार्ड डॉ योगी लिख रहे नई इबारत

हेल्पिंग हैंड सेंटर में लेजर लाइट ऑपरेशन की हुई शुरुआत, पदम श्री अवार्ड डॉ योगी लिख रहे नई इबारत
By विनय सूद
राजधानी देहरादून के हेल्पिंग हैंड सेंटर में लेजर लाइट उपकरण को इंस्टॉल किया गया। इस मौके पर मैक्स पटपड़गंज दिल्ली हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज गोयल, पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर योगी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता एसके गोयल मौजूद रहें । लगातार हेल्पिंग हैंड्स इंसानियत की इबारत लिख रहा है ।जिसका श्रेय डॉक्टर योगी का है जो निस्वार्थ भाव से दूरदराज के मरीजों के मानवीय स्तर पर इलाज कर रहे हैं। लेजर उपकरण के इंस्टॉल के मौके पर शहर के कई दिग्गज जन भी मौजूद रहें।
डॉक्टर योगी का कहना है कि इससे खासतौर से बवासीर, फिशर, साइनस के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। वही शहर के कई अन्य डॉक्टर नेे ने भी इस उपकरण के बारे में जानकारियां हासिल की। और तकनीकी के बारे में सिखा भी।
डॉ नीरज गोयल (मैक्स पटपड़गंज, दिल्ली) और लेसोट्रोनिक्स की टीम ने आज देहरादून के डॉ योगी हेल्पिंग हैंड्स सेंटर, आईटी पार्क, धोरण रोड, में डायोड लेजर उपकरण को इंस्टॉल किया।
लेजर उपकरण का उद्घाटन पद्म श्री अवार्डी डॉ योगी एरोन एवम् देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस के गोयल ने किया।
रोगियों का इलाज आज बवासीर, फिशर, फिस्टुला, पाइलोनोइडल साइनस और रेक्टल पॉलीप के लिए किया गया। देहरादून के विभिन्न सर्जनों ने कार्यशाला में भाग लिया और नई लेजर उपचार तकनीक सीखी, जो बहुत ही तेजी से रिकवरी के साथ दर्द रहित, रक्तहीन, निशान रहित तरीके से उपचार प्रदान करती है।
लगभग 15 रोगियों को प्रतीक्षा सूची में सूचीबद्ध किया गया है और उन्हें अगली तारीख प्रदान की गई है, जिस पर वे लेजर उपचार का लाभ प्राप्त करेंगे। देहरादून में लेजर सर्जरी की उपलब्धता से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी और वे हमारे अपने शहर में इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे।
फिलहाल जिस तरह से डॉक्टर योगी निस्वार्थ भाव से लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं। साउथ एशिया 24 * 7 उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । वे इसी तरह से उत्तरोत्तर मेडिकल के क्षेत्र में उपलब्धियों को हासिल करें।