जालंधर के बाजारों में लौटी रौनक ,त्योहारों के सीजन में जमकर खरीदारी शुरू

जालंधर के बाजारों में लौटी रौनक ,त्योहारों के सीजन में जमकर खरीदारी शुरू
By लता रानी
भारत में कोरोना महामारी के चलते अनलॉक प्रक्रिया का पांचवा चरण चल रहा है । केंद्र और राज्य सरकारों ने काफी रियायतें देने का फैसला किया है । नयी गाइडलाइन्स जारी की हैं। त्योहारों के सीजन शुरु होने के साथ सूनसान पड़ी बाज़ारों में फिर से रौनक लौट रही है । बाजारों में भीड़ भाड़ देख़ने को मिल रही है।
त्यौहारों के सीजन में लोग जमकर खरीदारी कर रहे है जालंधर शहर के लोगों का मानना है कि त्यौहार साल भर में केवल एक बार आते हैं । वे उन्हें मानाने में और खुशियां बाँटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
जब से सरकार ने बाजार खोलने की अनुमति दी हैं तब से खरीदार और दुकानदार दोनों की गाड़ी रास्ते पर आती नज़र आ रही है। बाज़ार खुलने के बाद दुकानदारों के बंद पड़े धंधों की मंदी समाप्त हो रही है। वह फिर से तेज़ी की ओर बढ़ रही हैं। त्योहारों के सीजन के कारण सामान खरीदारी की दर बढ़ गयी है । जो लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मजबूर थे ।
अब बाजार जाकर अपनी मन पसंद वस्तुएं खरीद पा रहे हैं। इन सब के चलते सरकार ने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन भी करने के निर्देश दिए है क्यूंकि खतरा अभी टला नहीं है कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाने होंगे ।
जालंधर शहर के व्यापार संघ के अध्यक्ष का कहना है कि दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा । सरकार की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि जिस तरह से दुनिया के कई देशों में कोरोना की महामारी फिर से लौट रही है।
ऐसे में सभी लोगों को सहयोग से ही बाजार का संचालन संभव है फिलहाल ग्राहक भी मानते हैं कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की और जरूरत है ।फिलहाल सरकार की गाइडलाइंस के पालन के लिए पुलिस जवानों की तादाद बढ़ाई जा रही है।