कुट्टू का आटा खाने से 9 की बिगड़ी तबियत, 2 की हालत गंभीर ,हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

कुट्टू का आटा खाने से 9 की बिगड़ी तबियत, 2 की हालत गंभीर ,हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
By सुशील कुमार झा
लंढौरा क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 9 लोगों की हालत बिगड़ गयी है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां दो की तबीयत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल कुट्टू का आटा खाने में 4 महिलाएं भी शामिल है। शिकारपुर की कुसुम व पूनम की हालत गंम्भीर बताई जा रही है ।जिन्हें रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवरात्र में व्रत खोलने पर कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है शनिवार की शाम कुछ लोगों ने जब पहला व्रत खोला तो कुछ देर बाद ही शिकारपुर में छह व लंढौरा में तीन की हालत बिगड़ने लगी। जिन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद 7 को तो घर भेज दिया गया । वन्ही शिकारपुर की कुसुम व पूनम की हालत काफी बिगड़ गयी। जिन्हें रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूचना पर पुलिस ने मार्केट में कुट्टू के आटे की बिक्री पर रोक लगा दी है ।फ़ूड इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया कि लंढौरा व मंगलौर कुट्टू का आटा खरीदा गया था।उनके सेम्पल ले लिए गए है।
फिलहाल नवरात्र के चलते बाजारों में कुट्टू के आटे की मांग बढ़ जाती है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं बाजार में मिलावटी आटे की सप्लाई तो नहीं की जा रही है। फिलहाल फूड इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने सैंपल भर लिए हैं। उनका कहना है कि जांच कराने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर किस वजह से लोगों की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत खराब हुई है ।लगातार प्रशासन फिलहाल बाजार में सप्लाई होने वाले कुट्टू के आटे पर नजर रख आ रहा है। ऐसे में देखना होगा रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन आगे किस तरह से एक्शन करता है।