अगर महसूस कर पा रहे हो खुद को तो तुम जिंदा हो।

अगर महसूस कर पा रहे हो खुद को तो
तुम जिंदा हो।By अंकिता गुप्ता
अगर महसूस कर पा रहे हो खुद को तो
तुम जिंदा हो।अगर दिल के एहसास को बयां कर पा रहे हो तो
तुम जिंदा हो।
अगर खुद के वजूद को तलाश कर रहे हो तो
तुम जिंदा हो।
अगर आंखो में अश्क के साथ ख्वाब भी है तो
तुम जिंदा हो।
अगर कोई तुम्हें समझने वाला तुम्हारे पास है तो
तुम जिंदा हो।
अगर टूटे हुए दिल में उम्मीद जिंदा रखे हो तो
तुम जिंदा हो।
अगर चल रहे हो सफर पर धीरे 2 ही सही तो
तुम जिंदा हो।
अगर परेशानी से लिप्त होते हुए भी होंठो पर मुस्कान हैं तो
तुम जिंदा हो ।
अगर सब कुछ खो कर भी अपनों का साथ हैं तो
तुम जिंदा हो ।
अगर लाख बार ठोकरें खाने के बाद भी उठने का हौसला हैं तुम्हारे पास तो
तुम जिंदा हो।अगर काबिलियत रखते हो बुलंदी को छूने की तो
तुम जिंदा हो ।