प्रधानाध्यापक पर हुआ कातिलाना हमला, शिक्षकों ने जताया रोष

प्रधानाध्यापक पर हुआ कातिलाना हमला, शिक्षकों ने जताया रोष
अभिमन्यु यादव, जिला संवाददाता ,साउथ एशिया 24 * 7 अयोध्या
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों पर हो रहे कातिलाना हमले का सिलसिला लगातार जारी है। अयोध्या जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र में एक बार फिर प्रधानाध्यापक पर कातिलाना हमले की वारदात सामने आई है। प्रधानाध्यापक अखंड प्रताप सिंह पर कातिलाना हमला हुआ है जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए ।जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया उनके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जमीन व रास्ते के विवाद को लेकर हमला हुआ है अखंड प्रताप सिंह के भाई रजनीश सिंह ने बताया कि अशोक सिंह ,आशीष सिंह और उनके रिश्तेदार राम तिलक सिंह ने उनके भाई अखंड प्रताप सिंह पर कातिलाना हमला किया है। जिसमें उनके भाई अखंड प्रताप सिंह को गंभीर चोटे आई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि गंभीर रूप से घायल प्रधानाध्यापक का ना तो पुलिस प्रशासन ने मेडिकल करवाया । ना ही एफ आई आर लिखने में तेजी दिखाई।
प्रधानाध्यापक अखंड प्रताप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज
साउथ एशिया 24 * 7 ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए शुरू की मुहिम,
प्रधानाध्यापक अखंड प्रताप को इंसाफ दो, हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करो,
यूपी मांगे इंसाफ, हमलावरों को गिरफ्तार करो,
पुलिस प्रशासन की कब टूटेगी कुंभकर्णी नींद ?
फिलहाल प्रधानाध्यापक पर हुए हमले से शिक्षक संघ में भी काफी रोष है शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री पंकज पांडे ने प्रधानाध्यापक पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है। प्रशासन से पूरे मामले में जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ब्लॉक महामंत्री पंकज पांडे का कहना है कि जिस तरह तरह से प्रधानाध्यापक पर हमला हुआ है ऐसे में अध्यापक संघ काफी आक्रोशित है अगर इस तरह के हमले नहीं थमे और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक अखंड प्रताप पर हुए कातिलाना हमले की खबर सुनकर जिला अस्पताल में शिक्षकों का जमावड़ा लग गया। जिसमें ब्लॉक मंत्री पंकज पांडे के साथ कई शिक्षक मौजूद रहें। उन्होंने फिलहाल प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिस तरह से प्राणघातक हमला हुआ है उसको लेकर शिक्षक काफी आक्रोशित है।