फतेहपुर जिले में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को वितरित की गई नियुक्ति पत्र

फतेहपुर जिले में नवनियुक्त सहायकअध्यापकों को वितरित की गई नियुक्ति पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 3317 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ किया और उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है फतेहपुर जिले में भी 15 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है वही फतेहपुर कलेक्ट कलेक्ट्रेट के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का समारोह आयोजित किया गया जिसमें खागा और सदर के विधायक के साथ मुख्य विकास अधिकारी और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु 3317 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति प्रमाण , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लखनऊ से वितरित कर शुभारंभ किया ।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों एवं उनके परिवार को नवरात्रि व दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यालय में आपकी नियुक्ति हो रही है वहां पर बच्चों को बिना भेदभाव के लगन, मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा एवं क्षमता के अनुसार बच्चों को शिक्षा दें ताकि बच्चे पढ़ लिखकर देश की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि तीन लाख तक विभिन्न विभागों में युवक/युवतियों को नौकरी प्रदान की जा चुकी है।
कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विधायक सदर विक्रम सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से जनपद में 15 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग द्वारा की गयी है।।जिसके सापेक्ष उपस्थित 07 सहायक अध्यापको में प्रतिभा देवी, रानी देवी, जितेन्द्र कुमार, हरिओम, नीरज कुमार, लक्ष्मी देवी, मो0 शहीद खान को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
इस मौके पर विधायक सदर ने कहा कि आपके लिए गौरवशाली एवं यादगार आज का दिन रहेगा । सरकार द्वारा आयोग से अनेक समस्याओं को हल करने के बाद आज आपको अवसर मिला है । जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद होने के कारण आप शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाकर पिछड़ेपन को दूर करे ।
विधायक खागा ने कहा कि जिन विद्यालयों में आपकी नियुक्ति हुई है वहाँ जाकर बच्चों को मेहनत व परिश्रम के साथ पठन-पाठन कराये। जिससे बच्चे आईएएस, आईपीएस, राजनेता बनें और जनपद का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि विद्यालयों का रख-रखाव, वृक्षारोपण आदि कराये ताकि विद्यालय कैम्पस प्रदूषण मुक्त रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को प्रदेश स्तर मुख्यमंत्री एवं जनपद स्तर पर विधायक द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए है । आज से जो कदम उठाएं सोंच समझकर उठाये और ईमानदारी से छात्रों को शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाये ।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष/प्रधानाचार्य संघ अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र सिंह सहित नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे ।