उत्तराखंड में कोरोना हुआ कमजोर, मरीजों की घटी तादाद

उत्तराखंड में कोरोनावायरस हुआ कमजोर, मरीजों की घटी तादाद,
निरंजन सिंह, जिला संवाददाता ,साउथ एशिया 24 * 7
प्रदेश में कोरोनावायरस के 288 नए मरीज मिले हैं ।पिछले 15 दिनों से लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद घटती जा रही है । फिलहाल जहां पहले रोजाना 1 हजार से लेकर डेढ़ हजार नए मरीज आ रहे थे। वही आज संख्या 500 से कम हो गई है।
फिलहाल प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 4656 एक्टिव मरीज है। जबकि प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का रेट 89.84 हो गया है। पूरे प्रदेश में अभी कोरोनावायरस के 59796 मरीज मिले हैं । जबकि 53718 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोनावायरस से पूरे प्रदेश में 979 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल 15984 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस के मरीजों की भले ही तादाद कम होती जा रही है । लेकिन कोरोनावायरस का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को एहतियात के तौर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। उनका कहना है त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ी है क्योंकि अनलॉक का सिलसिला भी चल रहा है लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ।10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फिलहाल भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में जहां लोग अपना सहयोग दें। वही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करें।
त्योहारों के सीजन में शहर में जगह-जगह भीड़ बढ़ रही है स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस तरह से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में कमी आई है। ऐसे में लोग लापरवाही कतई ना करें। क्योंकि संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। लगातार स्वास्थ्य विभाग गाइडलाइंस जारी कर रहा है ।