शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें ,घर में धन की होगी बरसात

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें ,घर में धन की होगी बरसात
न्यूज़ डेस्क
शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त आज ही हैं हिंदू पंचांग के मुताबिक अश्वनी मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा ही कहा जाता है । धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के रात्रि में चंद्रमा 16 कलाओं से धरती पर रोशनी प्रदान करता है। पूर्णिमा तिथि में सबसे महत्वपूर्ण तिथि शरद पूर्णिमा की मानी जाती है। इस दिन वैभव ऐश्वर्य समृद्धि प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा या कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी का अवतरण माना जाता है। इस दिन आप दिन में अथवा रात्रि के समय अपने कार्य के मुताबिक पूजा पाठ करके धन ,वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं।अगर आप दिन में व्रत योग पूजा नहीं कर पाते तो रात्रि के समय पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है ।
शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर शाम 5:45 से 31 अक्टूबर सुबह 8:21 तक है रात्रि में खीर बनाकर सफेद वस्त्र से ढककर खुले आसमान में रखकर अगले दिन सुबह प्रसाद के तौर पर ग्रहण करने से धन की प्राप्ति होती है। कई तरह के रोगों के कष्ट दूर होते हैं । गर्भवती महिलाएं महिलाएं शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण के उदय के बाद रोशनी में रहने से अत्यंत लाभ मिलता है
शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की करें पूजा ,
शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा संपूर्ण कलाओं से परिपूर्ण हो कर धरती पर अमृत वर्षा करता है। शरद पूर्णिमा मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है । चंद्रमा अपनी खूबसूरती के साथ शीतलता और आत्मा को शांत करने वाली ऊर्जा का संचार करता है। ऐसी मान्यता है कि अश्वनी मास की पूर्णिमा को ही मां लक्ष्मी का समुद्र मंथन से पअवतरण हुआ था। समुंद्र मंथन के दौरान समस्त देवताओं ने उनका आह्वान किया था । इसलिए कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शरद पूर्णिमा पर सबसे ज्यादा प्रसन्न होती हैं। और अपने भक्तों को सुख, समृद्धि ,वैभव का वरदान प्रदान करती हैं। इस रात्रि को कुछ उपाय से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है ।और धन से संबंधी समस्याओं का निदान भी संभव है।
मां लक्ष्मी को कौड़ियों को चढ़ाने से होगी धन प्राप्ति
मां लक्ष्मी को चंद्रमा की रोशनी के समान सफेद वस्त्र के सामने रंग की कौड़िया बेहद प्रिया मानी जाती है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन शाम की पूजा में 5 कौड़ियों को रखकर मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा करने वाले आपकी धन की मनोकामना पूरी होगी। ऐसी मान्यता है कि पूजा में पांच कौड़ियों को रखकर लाल वस्त्र से लपेट कर उसे पैसों की अलमारी में रख दें तो हमेशा धन की प्राप्ति होती रहेगी।
मां लक्ष्मी की पूजा में पान का महत्व उपाय
धन की प्राप्ति हेतु शरद पूर्णिमा अनुपम मुहूर्त का अवसर माना जाता है ।शरद पूर्णिमा के दिन पान खाना भी शुभ माना जाता है ।मां लक्ष्मी की पूजा में पान चढ़ाने की परंपरा रही है। पूजा के दौरान सदस्य के अनुसार 5,9, 11या 21 पान के पत्तों के साथ मां लक्ष्मी की करें । प्रसाद में उसी पान के पत्ते का वितरण करें । धार्मिक पूजा में पान को समृद्धि का प्रतीक भी कहा जाता है। इससे घर में सुख शांति समृद्धि व धन प्राप्त होता है।
मां लक्ष्मी का स्त्रोत पाठ अत्यंत लाभकारी
मां लक्ष्मी का स्त्रोत पाठ शरद पूर्णिमा में करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। सुबह स्नान के बाद आप मां लक्ष्मी की प्रतिमा व तस्वीर को लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें ,पूजा करें । लक्ष्मी स्तुति का पाठ समय-समय पर देवताओं ने भी किया है ।समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी के अवतरण होने के समय देवराज इंद्र ने भी मां लक्ष्मी की स्तुति की थी। इसके पाठ से देवताओं को खोया हुआ धन प्राप्त हुआ था ऐसे में लक्ष्मी स्तुति का पाठ आप करके वैभव धन संपदा को प्राप्त कर सकते हैं। अथवा वृद्धि हो सकती है।
मां लक्ष्मी का व्रत करें
शरद पूर्णिमा के दिन प्रातः काल में स्नान ध्यान करने के उपरांत मां लक्ष्मी की पूजा करें । सफेद पुष्प, सफेद मिष्ठान्न से मां का भोग लगाकर व्रत का संकल्प लें। दिन में व्रत रखकर दीप प्रज्वलित कर संयम के साथ मां लक्ष्मी की ध्यान करें ।सायंकाल में देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु की पूजा करें । ऐसा करने से परमपिता परमेश्वर लक्ष्मीपति नारायण , द्वारिकाधीश वृंदावन बिहारी लाल ,भक्त वात्सल्य श्री हरि योगेश्वर लक्ष्मी नारायण की आप पर कृपा रहेगी आप के घर में धनधान्य हमेशा भरा रहेगा।
चंद्रमा की विधि विधान के साथ करें पूजा समस्त कलाओं से परिपूर्ण चंद्र देवता शरद पूर्णिमा के दिन अमृत्यमाई रोशनी प्रदान करते हैं । 16 कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा का निहारना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है। रात्रि में आपको चंद्र देवता की पूजा करना चाहिए अगले दिन सफेद वस्तुओं का दान करना बहुत ही पुण्य का प्रदान करने वाला कार्य माना जाता है ।हाथ में फल लेकर चंद्रमा का दर्शन करना समस्याओं का निदान करने वाला होता है।