यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले में भाजपा जांच कमेटी का नहीं करेगी गठन

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले में भाजपा जांच कमेटी का नहीं करेंगी गठन
ब्यूरो रिपोर्ट
यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले को लेकर भाजपा ने यू-टर्न लिया है ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि महेश नेगी के मामले को लेकर भाजपा किसी कमेटी का गठन नहीं करेंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि क्योंकि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। ऐसे में भाजपा की जांच कमेटी के गठन का कोई सवाल नहीं उठता है। उनका कहना है कि जब पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी । उसी के बाद ही कोई स्टेंड लिया जाएगा
फिलहाल भाजपा ने कुछ दिन पहले एक जांच कमेटी के गठन करने का ऐलान किया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की जा सकती है ।मगर जिस तरह से उन्होंने अब जांच कमेटी ना गठित करने का फैसला किया है ।उसको लेकर कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है ।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि फिलहाल जिस तरह से भाजपा ने पूरे मामले को लेकर रुख अपनाया है । यह जगजाहिर है उनका कहना है कि यह सबको पता है कि भाजपा महेश नेगी के मामले में किस तरह से काम कर रही है।
उनका कहना है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं उसी तर्ज पर भाजपा भी काम कर रही है भाजपा कभी अपने विधायक के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रही है ।।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जब पीड़ित महिला ने यह बता दिया है कि विधायक महेश नेगी महिला को कई शहरों में लेकर गए हैं तो इससे बात साफ हो जाती है के विधायक की भूमिका क्या रही है ।ऐसे में भाजपा को अपने विधायक के खिलाफ जांच करने से क्यों हिचक रही है ?