जी बी पंत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी रात ,नहीं ले रहा कोई सुध

जी बी पंत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी रात ,नहीं ले रहा कोई सुध
ब्यूरो रिपोर्ट
जी बी पंत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अपनी मांगों को लेकर विकास भवन के सामने पिछले 24 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । पूरी रात छात्र-छात्राओं ने विकास भवन के सामने रात पर गुजारी है । छात्र-छात्राओं का मांग है कि सरकार को जीबी पंत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग शुरू करनी चाहिए । एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए । उनका कहना है कि सरकार अगर कॉलेज को लेकर किसी तरह का फैसला करना चाहती है तो सरकार को छात्र-छात्राओं को भी विश्वास में लेकर काम करना चाहिए ।
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार छात्र दिल्ली सरकार से वार्ता करना चाह रहे हैं । मगर उनके वार्ता नहीं हो पा रही है। छात्रों में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी संपर्क करने की कोशिश की। मगर उन से भी मुलाकात नहीं हो पाई । दूसरी तरफ छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने की कोशिश की। पहले उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनसे मुलाकात हो जाएगी मगर बाद में मुख्यमंत्री ने छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया।
फिलहाल छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है जिसके मद्देनजर वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर अगर सरकार कोई फैसला करना चाहती है तो छात्र-छात्राओं को भी विश्वास में लेकर ही कदम उठाना चाहिए ।
मगर जिस तरह से दूसरे कॉलेजों में काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में छात्र छात्राओं को यह चिंता सता रही है कि कहीं कॉलेज को बंद कर दिया जाए । आपको बता दें कि पिछले 2 साल में 2 कॉलेज को सरकार बंद कर चुकी है । ऐसे में छात्र छात्राओं को कॉलेज के बंद होने पर जहां उनके भविष्य की चिंता सता रही है। वहीं कॉलेज की फीस भी महंगी हो सकती है। फिलहाल देखना होगा कि सरकार इस पूरे मसले में इस तरह का फैसला करती है लेकिन एक बात तो साफ है कि छात्र छात्राएं आक्रोशित हैं और उनकी सुध नहीं ले रहा है।