चमोली के घाट इलाके में छात्र-छात्राएं कर रहे पढ़ाई कोविड-19 के नियमों का कर रहे पालन

चमोली जिले के घाट इलाके के राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुई पढ़ाई
सोहन सिंह संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7
चमोली दो नंबर से प्रदेश के दसवीं और बारहवीं क्लास के स्कूल खोल दिए गए हैं । पढ़ाई शुरू हो गई है। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षक छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। चमोली जिले के घाट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज बूरा में भी पढ़ाई शुरू हो गई है । प्रिंसिपल के दिशा निर्देश में सभी शिक्षक छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं । छात्र-छात्राओं की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है।
घाट के हाई स्कूल में 81 छात्र छात्राओं में से 60 छात्र-छात्राएं हाजिर हुए । वही इंटरमीडिएट में 65 में से 38 विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज बूरा के प्रिंसिपल का कहना है कि सरकार ने कोविड-19 के तहत गाइडलाइंस जारी की है ।जिसके मद्देनजर पढ़ाई कराई जा रही है। उनका कहना है कि सभी छात्र छात्राओं को कोविड-19 नियमों के पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है । सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है ।उसका भी शिक्षक और छात्र छात्राएं पालन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रदेश में केवल 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर पढ़ाई कराई जा रही है । सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के भी निर्देश दिए गए।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जिस तरह से छात्र-छात्राएं कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं यह अपने आप में बहुत ही जरूरी कदम भी है। कोविड-19 संक्रमण को की चेन को तोड़ने में भी जरूरी है ।उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से लगातार अपील की गई है कि वह कोविड-19 के नियमों का पालन करें।