करवा चौथ के पूर्व संध्या पर कमल ज्वेलर्स में जमकर हुई खरीदारी

करवा चौथ की पूर्व संध्या पर कमल ज्वेलर्स में जमकर हुई खरीदारी सुहागिनों ने खरीदे मनपसंद आभूषण
शिखा बिजल्वाण
करवा चौथ के मौके पर सुहागिनों ने जमकर मनपसंद आभूषणों की खरीदारी की ।दिन से खरीदारी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । राजधानी देहरादून के कमल ज्वेलर्स में सुहागिनों ने जमकर मनपसंद आभूषण खरीदे ।
कमल ज्वेलर्स में करवा चौथ के लिए तैयार कई डिजाइन के आभूषणों की जमकर खरीदारी की गई। वही सुहागिनों का कहना है कि कमल ज्वेलर्स में तरह-तरह के आभूषण मिलते हैं सुहागिनों का कहना है कि जिस तरह की का फैशन होता है उसके मुताबिक यहां आभूषण की डिजाइन मिलती है । करवा चौथ जैसे त्यौहार पर फैशन के मुताबिक डिजाइन के आभूषण को खरीदना खुशियों में चार्ज याद दिला देता है।
कमल ज्वेलर्स का कहना है कि लगातार कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है । ग्राहक और कर्मचारियों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है। शोरूम में आने वाले ग्राहकों के हाथों को पहले सैनिटाइज कराया जाता है । सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शॉपिंग कराई जा रही है।
उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है ।जिससे ग्राहक और कर्मचारी के बीच में भी आपसी तालमेल बरकरार रहे ।लोग अपने मनपसंद के आभूषणों की खरीदारी कर सकें। फिलहाल जिस तरह से गोल्ड की कीमत बढ़ी है।
ऐसे में लोगों का रुझान डायमंड की तरफ भी देखने को मिल रहा है। देहरादून में डायमंड की शॉपिंग बड़े पैमाने पर हो रही है ट्रेंड भी धीरे धीरे आभूषणों के खरीदने का बदल रहा है।
राजधानी देहरादून में करवा चौथ को लेकर कई तरह की तैयारियां देखने को मिली है करवा चौथ की पूर्व संध्या पर बाजारों में भारी भीड़ नजर आयी। लोगों ने अपने पसंद के आभूषण वस्त्र खरीदें, करवा चौथ को लेकर पूजा सामग्रियों की भी खरीदारी की गई।