डीएम रुद्रप्रयाग वंदना को हटाया, एसीएस में मनीषा पंवार के विभाग पर चली कैंची

डीएम रुद्रप्रयाग बंदना को हटाया ,एसीएस मनीषा पंवार के विभाग पर चली कैंची
ब्यूरो रिपोर्ट
शासन ने दिया शासन ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी वंदना को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्हें अब अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय में अटैच किया गया है । जबकि अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार के विभागों में भी शासन ने कैंची चलाई है । मनीषा पंवार से फिलहाल औद्योगिक विकास, एमएसएमई ,खादी ग्रामोद्योग विभाग को हटा दिया गया है । फिलहाल तत्काल प्रभाव से दोनों आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किए गए हैं शासन ने दोनों अधिकारियों को लेकर पत्र भी जारी किया है। फिलहाल जिस तरह से अचानक डीएम रुद्रप्रयाग को हटाया गया हैं फिलहाल अधिकारी इसे शासन का रूटीन कार्य बता रहे हैं। मगर रुद्रप्रयाग के डीएम के हटाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है।