केदारनाथ आपदा का निकला जिन्न, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर की अभद्र टिप्पणी

केदारनाथ आपदा का निकला जिन्न, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर की अभद्र टिप्पणी
ब्यूरो रिपोर्ट
31 अगस्त को राजधानी देहरादून के रायपुर वीर चंद्र गढ़वाली भाजपा मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा नेता इंदु बाला ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर अभद्र टिप्पणी की है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा उर्फ काउ ने टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखा है । विधायक के पत्र के मुताबिक 31 अगस्त को वीर चंद्र गढ़वाली भाजपा मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदु बाला की अध्यक्षता में भाषण हुआ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान जिस तरह से लापरवाही की गई। उसका जवाब कांग्रेस पार्टी को देना होगा। आरोप है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर अभद्र टिप्पणी कर डाली। जिसको लेकर रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखा । उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की । उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एक कद्दावर नेता है । उन्होंने उन पर जिस तरह से केदारनाथ आपदा को लेकर टिप्पणी की गई है। वह अशोभनीय है फिर हाल इंदु बाला ने अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात कही है ।
उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम नहीं लिया है बल्कि उन्होंने पूर्व की सरकार पर सवाल उठाया । आपको बता दें कि 2012 13 में केदारनाथ में भीषण आपदा आई थी जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी । उस समय प्रदेश में प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार थी । विजय बहुगुणा प्रदेश के मुख्यमंत्री थे । मगर 16 मार्च 2016 को विजय 9 समर्थकों के साथ भाजपा को ज्वाइन कर लिया।
अब 2013 की तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने का जो मायने निकाले जा रहे वह पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा करने से जुड़ा बताया जा रहा है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि 2013 की आपदा के दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार ने बहुत के साथ काम किया था। मगर जिस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है । भाजपा में लगातार इस तरह की खींचतान चल रही है । तालमेल नहीं है । भाजपा के नेता एक दूसरे पर टिप्पणियां करने में लगे हैं ।
उनका कहना है कि किसी भी पार्टी की सरकार में आपदा आ सकती है । ऐसे में इस तरह की टिप्पणी करना वाजिब नहीं है। फिलहाल उन्होंने इसे भाजपा का अंदरूनी मामला बताया है।
मगर जिस तरह से भाजपा में विजय बहुगुणा को लेकर खींचतान चल रही है इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि इंदु बाला के बयान के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें कर्मकार बोर्ड में सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी दी है ।
जिसको लेकर भी चर्चाएं चल रही है देखना होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इस पूरे मामले में किस तरह से एक्शन लेते हैं या फिर एक बार यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।