रांची की नाजिया नसीम जीतेंगी एक करोड़ ,11 नवंबर पर केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे नाजिया

रांची की नाजिया नसीम जीतेंगी एक करोड़ ,11 नवंबर पर केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे नाजिया
By आरुषि बोस
रांची के पारस टोली की रहने वाली नाजिया नसीम कौन बनेगा करोड़पति में ₹1 करोड़ जीते हैं फिलहाल अभी सोनी टीवी पर उनका प्रोमो दिखाया जा रहा है। जिसमें 15 सवालों का उन्होंने जवाब दिया है । अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की है। फिलहाल सोनी टीवी पर पूरा शो 10 और 11 नवंबर को दिखाया जाएगा ।
सिर्फ प्रोमो में ही दिखाया जा रहा है कि रांची की नाजिया नसीब ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। फिलहाल प्रोमो के मुताबिक 16 में सवाल के जवाब में नाजिया सस्पेंस में पड़ गई थी। आखिर उन्होंने क्विट करने का फैसला किया । उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की इसके बाद दिल्ली से उन्होंने पीजी डिप्लोमा किया ।
फिलहाल नाजिया 10 नवंबर को हॉट सीट पर बैठेंगी। इस दिन 7 प्रश्नों का जवाब देती हुई दिखाई देंगी। क्योंकि बाकी सवालों का जवाब 11 नवंबर को दिखा जाएगी। प्रोमो के मुताबिक अभी तक बताया जा रहा है उनका एपिसोड 2 दिन दिखाया जाएगा ।
10 नवंबर और 11 नवंबर को केबीसी में भाग लेने के लिए नाजिया अपने पति और बेटे के साथ मुंबई गई थी । 24 अगस्त को उन्हें वीडियो कॉल के जरिए शो में चयन होने की जानकारी दी गई थी।
यह भी बताया गया था कि किस तरह से पूरा शो टेलीकास्ट होगा और उनको कैसे मुंबई जाना है क्या करना है पूरी जानकारी उनको फिलहाल बताई गई थी ।रांची की रहने वाली नाजिया के एक करोड़ जीतने पर फिलहाल झारखंड के लोगों में भी एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है । सब लोग बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं कि आखिर 10 और 11 नवंबर को जब कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर नाजिया बैठी नजर आएंगी तो झारखंड के लोगों के लिए यह किसी उत्साह से कम नहीं होगा ।
फिलहाल बताया जा रहा है कि केबीसी में भाग लेने के लिए नाजिया अपने बेटे और अपने पति के साथ मुंबई गई थी । उनकी यह शूटिंग हुई है। कौन बनेगा करोड़पति में एक-एक सवालों का जवाब देंगे ।तो कैसे जवाब देती हैं । 16 सवाल पर उन्होंने क्विट करने का फैसला किया तो सवाल कौन सा था ?