श्री राम की अयोध्या गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएगी दीपावली

श्री राम की अयोध्या गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएगी दीपावली
अभिमन्यु यादव, जिला संवाददाता
14 नवंबर को होने वाली दीपावली के त्यौहार के दिन अयोध्या में इस बार 5 लाख 51 हजार दीपों को एक साथ जला कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या का नाम दर्ज कराने का प्लान तैयार किया गया है ।।अयोध्या में इस साल वैदिक रीति रिवाज से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा ।
अयोध्या की दिवाली त्रेता युग की तरह इस बार मनाई जाएगी । जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है । 12 नवंबर से 16 नवंबर तक दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के मुताबिक दीप उत्सव की तैयारियां पर्यटन विभाग के साथ संस्कृत विभाग और जिला प्रशासन को सौंपी गई है ।
दीप उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार दीप उत्सव के कार्यक्रम की समीक्षा कर चुके हैं। दीपावली का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा । 5लाखब51 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा
अस्थाई राम मंदिर में पूजा का विशेष इंतजाम किया गया है दिवाली के मौके पर अयोध्या की राम की पैड़ी में भी दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
13 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे और दीप उत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि इस बार दीपोत्सव के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है और दीपावली का त्यौहार अद्वितीय और अद्भुत होगा वैदिक रीति रिवाज से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा ।
फिलहाल इस त्यौहार में आम लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी सरयू घाट पर 30 लोगों को शामिल करने का प्लान तैयार किया गया है। राज्याभिषेक के कार्यक्रम में 200 लोग शामिल होंगे। फिलहाल त्यौहार की रौनक बरकरार रहे इसको लेकर पूरी तरह तैयारी की जा रही है अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल डीएम अनुज झा, एसएसपी दीपक कुमार के साथ पर्यटन संस्कृत, जल निगम, नगर निगम अवध विश्वविद्यालय के अधिकारी भी तैयारी में जुटे हुए हैं।