पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की पासिंग आउट परेड में 217 कैडेट हुए पास आउट

पुणे में पासिंग आउट परेड में 217 कैडेट हुए पास आउट
ब्यूरो रिपोर्ट
इंडियन नेशनल डिफेंस एकेडमी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहे । 139 कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । पासिंग आउट परेड में एयर फोर्स को 217 जांबाज अधिकारी (कैडेट) मिले हैं। इस पासिंग आउट परेड को कोविड-19 के गाइडलाइंस के मुताबिक आयोजित की गई । इंडियन एयर फोर्स के चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली । पासिंग आउट परेड में शामिल अधिकारियों को संबोधित भी किया ।
दरअसल कोविड-19 के मद्देनजर सभी मानकों का पालन करते हुए परेड का आयोजन किया गया । सुरक्षा के इस मौके पर पुख्ता इंतजाम भी किए गए । पासिंग आउट परेड में शामिल इंडियन एयर फोर्स के सैन्य अधिकारियों ने कई करतब भी दिखाए और मुख्य अतिथि सलामी भी दी।
इंडियन एयर फोर्स के जवान कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज पासिंग आउट परेड में शामिल हुए । पासिंग आउट परेड पूरी होने पर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया ।इंडियन एयर फोर्स लगातार बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के मुताबिक अधिकारियों को आधुनिक ट्रेनिंग दे रहा है ।
लगातार आधुनिक सज्जो सामानों से इंडियन एयरफोर्स को लैस किया जा रहा है ।चाहे वह आधुनिक अस्त्र-शस्त्र हो या फिर आधुनिक मशीनें हो । जिस तरह से हाल में राफेल जैसे विमान भारतीय सेना में शामिल हुए हैं ।इससे भारतीय वसेना की ताकत और भी बढ़ रही है ।भारतीय वायुसेना पूरी शिद्दत और चौकसी से देश की सीमाओं की निगरानी दिन-रात कर रही है । जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भारतीय वायुसेना की चौकसी है ।
ऐसे में भारतीय वायु सेना हमेशा दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वायु सेनाओं में शामिल भारतीय वायुसेना में जिस तरह 217 जांबाज पराक्रमी कैडेट पास आउट होकर आज भारतीय वायु सेना की मेनकोर में शामिल हो रहे हैं। यह भारतीय वायुसेना के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जिस पर सभी भारतीय गर्व करते हैं।