यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने जताई खुशी ,व्यक्त किया आभार

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने जताई खुशी ,व्यक्त किया आभार
ब्यूरो रिपोर्ट
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मध्य हुए आज ग्यारहवें द्विपक्षीय वेतन समझौते के तहत बैंककर्मियों के वेतन-भत्तों व कुछ अन्य देयताओं में कुल 15% की वृद्धि का करार राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न हुआ । बैंककर्मियों के बेसिक पे में मँहगाई भत्ते को मर्ज करके बेसिक पे को लगभग डेढ़ गुना कर दिया गया है । इसी 15% की वृद्धि में मकान भत्ता, शहरी भत्ता, हिल अलाउंस और अन्य भत्ते भी शामिल हैं । इस 15% सकल वृद्धि में पी0एफ0 व पेंसन के प्रावधान व कटौती भी शामिल है । अनुमान है कि आयकर की कटौती के बाद कुल 10% की अधिकतम नगद प्राप्ति संभव होगी । यह समझौता 01 नवंबर, 2017 से लागू होगा । 3 साल तक लगातार आंदोलन और कुछ हड़तालों के बाद बैंक प्रबंधन और सरकार ने यह वृद्धि स्वीकृत करते हुए आज इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ।
समझौते के सम्पन्न होने पर बैंक कर्मियों ने खुशी ब्यक्त की है। तो कुछ ने संतोष जताया । कुछ बैंककर्मियों ने पेंशन अपडेशन व सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग को अभी तक लागू न करने पर नाराजगी भी जाहिर की । बैंक अधिकारियों के दैनिक कार्य समय की कोई सीमा का पालन न होने से उनमें लगातार आक्रोश बढ़ रहा है, बैंकिंग उद्योग की सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं है ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स उत्तराखंड के सभी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय स्तर पर यू0एफ0बी0यू0 के नेताओं द्वारा इस समझौते को कोरोना-महामारी के बीच भी लगातार मुम्बई जाकर इस समझौत को बहुत समझदारी के साथ अंजाम देने पर भूरि भूरि प्रशंशा की है । यू0एफ0बी0यू0 के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस0 के0 बंदलिश इस समझौते के मुख्य सूत्रधार रहे हैं ।
उत्तराखण्ड से यू0एफ0बी0यू0 के प्रतिनिधियों के साथ संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल, पीआर कुकरेती, सी0 के0 जोशी, कमल तोमर, अनिल जैन, टी0 एस0 पाँक्ति, एल0 एम0 बडोनी, टी0 पी0 शर्मा, विनय कुमार, आई0 एस0 परमार, दी0 एन0 उनियाल, आर0 पी0 शर्मा, वी0 के0 जोशी, शार्दूल ढोंडियाल, विनय शर्मा, राकेश उनियाल, एस0 एस0 रजवार, सुधीर रावत, जी0 एस0 नेगी, नवीन कुमार, विकास संघरे, राजन पुंडीर, के0 सी0 जुयाल आदि ने सभी उत्तराखण्ड के बैंककर्मियों को इस समझौते के लिए उनके सहयोग और संघर्ष के लिए धन्यवाद देते हुए इसे अंजाम तक पहुंचाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।