24 घंटे में आराघर पुलिस ने टप्पेबाज को भेजा सलाखों के पीछे

24 घंटे में आराघर पुलिस ने टप्पेबाज को भेजा सलाखों के पीछे
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में 11 नवंबर को इंदौर रोड पर नगर निगम से घर वापस जा रही महिला से टप्पेबाज पर्स छीन कर फरार हो गया ।
पीड़िता ने मामले की थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की । कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई। पुलिस ने पूरे मामले की संजीदगी के साथ तहकीकात की।आराघर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश असवाल की तत्परता रंग लाई । 24 घंटे में टप्पेबाज के आरोपी दीपक धौडियाल को पूरे सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी दीपक को टप्पेबाजी के सामान के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी की निशानदेही पर तपोवन रोड के किनारे झाड़ियों में पीड़िता के एटीएम, डीएल के साथ कई सामान बरामद किया गया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक ने कबूल की। उसने देहरादून के चक्कू मोहल्ला में एक एक्टिवा की चोरी की। जिसमें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया हुआ । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है ।क्या किसी गैंग के साथ काम करता है । पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आराघर पुलिस चौकी प्रभारी की सजगता रंग लाई और 24 घंटे के भीतर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। फिलहाल आराघर पुलिस प्रभारी राकेश असवाल के फ़ौरन रिएक्शन सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस नेे जिस तरह से काम कर किया यह काबिले गौर है ।
आपको बता दें कि हाल में देहरादून पुलिस ने तकरीबन 400 सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक लूट की वारदात का खुलासा किया था। पुलिस लगातार चोरी, लूट जैसी घटनाओं के खुलासे के लिए सीसीटीवी मदद ले रही है ।