कल बद्रीनाथ धाम का दर्शन करेंगे योगी आदित्यनाथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे मौजूद

कल बद्रीनाथ धाम का दर्शन करेंगे सीएम आदित्यनाथ,
सोहन सिंह संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौलीग्रांट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । फिलहाल दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रात्रि विश्राम करेंगे। केदारनाथ धाम में दोनों मुख्यमंत्रियों के विश्राम करने का उचित इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य शामिल है । ऐसे में चल रहे निर्माण कार्यों का भी दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री निरीक्षण भी करेंगे।
16 नवंबर को भैया दूज के त्यौहार के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा। सुबह 5:30 बजे विधि विधान के साथ कपाट कपाट बंद होगा। इस साल चार धाम यात्रा में किसी दूसरे राज्य का कोई भी वीआईपी नहीं आया।। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले ऐसे वीआईपी हैं जो चार धाम यात्रा के दौरान पहुंचे हैं । 16 नवंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। फिलहाल बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे । बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास का शिलान्यास करेंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ धाम में आवासीय सुविधा मिलेंगी।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि कोविड-19 के दौरान जिस तरह से सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किया। उसका नतीजा है यात्रा के अंतिम चरण में चार धाम यात्रा में काफी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ बद्रीनाथ धाम आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोविड 19 के नियमों का भी पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के भी गुप्ता इंतजाम किया गया है।