आईपीएस अशोक कुमार बने उत्तराखंड के नए डीजीपी

आईपीएस अशोक कुमार बने उत्तराखंड के नए डीजीपी
ब्यूरो रिपोर्ट
आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले डीजीपी होंगे। शासन ने उनके प्रमोशन का पत्र जारी किया है । 30 नवंबर को मौजूदा डीजीपी अनिल रतूड़ी रिटायर हो रहे हैं ।आईपीएस अशोक कुमार पुलिस महकमे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर का पदभार संभाल रहे हैं । वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
कई जिलों में एसएसपी के तौर पर काम किया है साथ ही केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है । एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ,एडीजी प्रशासन के साथ उन्होंने डीजी लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्मेदारी संभाली है । खास बात है कि डीआईजी गढ़वाल रेंज के पद पर भी लंबे समय तक उन्होंने काम किया है । उनके कार्य की क्षमता और अनुभव के मद्देनजर उत्तराखंड के डीजीपी की जिम्मेदारी 30 नवंबर को संभालेंगे।
आपको बता दें कि आईपीएस अशोक कुमार शासन और पुलिस महकमे में बेहतर तालमेल करके काम करने की कार्यशैली रही है। पुलिस महकमे में उन्होंने बहुत शिद्दत के साथ काम किया है। चाहे किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो । राजनीतिक दलों की रैलियां हो या वीआईपी मूवमेंट हो बहुत ही बेहतर तरीके से उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है ।
अब उत्तराखंड के अगले डीजीपी होने जा रहे हैं ।फिलहाल डीजीपी के पद पर उनकी सेवाएं तकरीबन 3 साल तक रहेंगी। क्योंकि 2023 में रिटायर होंगे ।फिलहाल जिस तरह से उनका कार्य का अनुभव विभिन्न क्षेत्रों में रहा है । इससे शासन और पुलिस महकमे को लाभ मिलेगा। पुलिस जानकारों का कहना है कि उनके डीजीपी बनने से पुलिस विभाग में आधुनिकीकरण को प्राथमिकता मिल सकती है।
बेहतर कार्य प्रणाली पुलिस डिपार्टमेंट में बनी रहेंगी। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में कोविड-19 व कुंभ मेले की भी चुनौती है । डेढ़ साल के बाद प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भी होगा ऐसे में पुलिस बेहतर तरीके से काम करें। इसको लेकर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा।