आईएएस टीना डाबी ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए लगाई अर्जी, अपने पति अतहर खान से लेंगी तलाक

यूपीएससी टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में लगाई याचिका
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं । यूपीएससी परीक्षा 2015 बैच की टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति अतहर खान ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दायर की है । दोनों अधिकारी फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से डिवॉर्स के लिए याचिका दाखिल की है।
टीना डाबी और अतहर खान ने 2018 में शादी रचाई थी अपने शादी के डिसीजन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीना डाबी ने फिलहाल आपसी सहमति से तलाक केे लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है । कश्मीर से आने वाले अतहर खान यूपीएससी परीक्षा में दूसरी दूसरी रैंक हासिल की थी । जबकि टीना डाबी ने 2015 यूपीएससी परीक्षा को टॉप किया था ।
दोनों की शादी सोशल मीडिया में 2018 में खूब सुर्खियां बटोरी थी । टीना डाबी ने सिर्फ यूपीएससी पर नहीं बल्कि उसके बाद होने वाली आईएस ट्रेनिंग में भी पहली रैंक हासिल की थी। इसके लिए उन्हें प्रेसिडेंट आफ इंडिया गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया था । खास बात यह थी कि दोनों की शादी जम्मू कश्मीर के पहलगाम की हसीन वादियों में हुई थी। दोनों एक दूसरे को शादी के पहले तकरीबन 3 साल तक डेट भी कर रहे थे।
टीना डाबी ने अपने फेसबुक पेज से अपने सरनेम को हटा लिया है । 2 साल दोनों की शादी चल सकी। आपको बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी अतहर के करीब आई थी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से अपना सरनेम हटा लिया है । टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी खान सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जुड़ा था। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने सरनेम हटा लिया और उनके बाद अपने पति को भी उन्होंने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है ।
इसी तरह से सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी उन्होंने अपने सरनेम को हटाया है दोनों युवा आईएएस दंपत्ति ने फैमिली कोर्ट में मैचुअल तौर पर तलाक देने के लिए याचिका दाखिल की है। आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल परीक्षा 2015 की टॉपर टीना डाबी ने अप्रैल 2018 में पहलगाम में शादी की थी । दोनों राजस्थान के कैडर के अधिकारी हैं ।