राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोनावायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की रिपोर्ट आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है । कि वह कोरोना संक्रमित हो गई है। फिलहाल उन्होंने अपनी ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है। कि एसिंप्टोमेटिक लक्षण पाए गए हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। मगर एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है ।
उनका कहना है कि पिछले दिनों जो लोग उनके संपर्क में आए हैं । उन्हें एहतियात बरतना चाहिए। अपनी रिपोर्ट की जांच करानी चाहिए ।आपको बता दें कि जिस तरह से कोरोनावायरस की सेकंड फेस देखने को मिल रही है ऐसे में सरकार ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। और लोगों से सरकार ने अपील की है कि लोग सावधानी बरतें । देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है।
उत्तराखंड में भी आज के 466 मरीज आए हैं । जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक पूरे प्रदेश में 71270 कोरोना के मरीज मिले हैं । लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। सरकार बार-बार अपील कर रही है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने में अपना सहयोग दें ।
सरकार का कहना है कि जिस तरह से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है । फिलहाल सरकार की कोशिश है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में लोग अपना सहयोग करें। कोविड-19 के मानकों का सभी लोग पालन करें । कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके सबसे महत्वपूर्ण बात यही है । सरकार ने जागरूकता के पोस्टर की लगाई है जिससे कोरोनावायरस के बारे में जानकारी मिल सके ।
फिलहाल जिस तरह से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है उसके मद्देनजर सरकार ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। क्योंकि हाल में बेबी रानी मौर्य ने कई प्रोग्राम में शिरकत किया था। इसके बाद सरकार की कोशिश है कि अधिकारी भी एहतियात के तौर पर सतर्कता बरते।