खबर लिखने से नाराज प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

खबर लिखने से नाराज प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
मुजेहना : गोंडा
ब्यूरो रिपोर्ट
सरकारी योजनाओं में हो रही बंदरबांट की खबर को प्रमुखता के साथ लिखने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है । बेबाक तरीके से निष्पक्ष खबर लिखने वाले पत्रकार की कलम को नाकाम कोशिश हो रही है । अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास का आवंटन हो रहा है जबकि पात्र लोग आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।
जब निर्भीक पत्रकार प्रदीप शुक्ला ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो ग्राम प्रधान को निर्भीक पत्रकारिता रास नहीं आई। उन्होंने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे दी । फिलहाल पुलिस प्रशासन एक्शन लेने की बात कर रहा है। दरअसल पात्र लोगों ने योजना के तहत आवास ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पत्रकार की खबर का असर यह भी हुआ था सीडीओ भी मौके पर पहुंचे थे।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पत्रकार उत्पीड़न और हत्या किये जाने की वारदातों पर सरकार के कड़े निर्देश दिए हैं। कानून होने के बावजूद लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ को ताकत और सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की जाती रही है। इसी में एक और प्रकरण जनपद गोंडा से भी जुड़ चुका है । मामला मुज़ेहना के ग्राम पंचायत बेसहुपुर का है। जहां पर ग्रामवासियों द्वारा ग्राम प्रधान अथवा सक्रेटरी पर आवास के बदले रूपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिकायत की थी। इस खबर के प्रकाशित होने से ग्राम प्रधान तिलमिला गए।
ग्राम प्रधान सुरजीत कुमार चौबे ने खबर लिखने वाले क्षेत्रीय पत्रकार प्रदीप कुमार शुक्ला को अमर्यादित शब्द कहे । दुबारा गाँव में दिखने अथवा खबर लिखने पर जान से मार देने की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार कुमार पाण्डेय से की गयी। जिस पर गम्भीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्रवाई के आदेश दिए।
ग्राम वासियों का आरोप है कि जिस तरह से प्रधान सुजीत कुमार चौबेे आधिकारियों के साथ मिलीभगत करके अपने चहेतों को प्रधानमंत्री आवास का वितरण कर रहे हैं। यह किसी से छिपा नहीं है। मगर सही खबर लिखने वाले पत्रकार को भी अब धमकी दी जा रही है ।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर योजना की नाकामी को उजागर करने वालों के खिलाफ ग्राम प्रधान धमकी देंगे तो आखिर कलम के सिपाही किस तरह से सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन से पूरे मामले में शिकायत की गई है कितनी शिद्दत के साथ प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करता है?