कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का हुआ निधन

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया । वह अक्टूबर में कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। पिछले 1 महीने से उनका गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।
उनके बेटे बेटे फैजल अहमद ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनके पिता का निधन हो गया है। 3:30 पर आज उन्होंने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली । फिलहाल उनके बेटे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविद 19 के निमयों की बात कही है।
बता दें कि 71 साल के अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे जो राज्य सभा सांसद भी रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी में उनकी सशक्त भूमिका रही है। गुजरात के भरूच जिला के से संबंध रखते थे।
अगस्त 1949 को उनका भरूच में जन्म हुआ था फिलहाल उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी का कहना है कि उनकी उनके निधन से पार्टी को क्षति हुई है। कांग्रेस पार्टी में हमेशा एक राजनीतिक सलाहकार के तौर पर जाने जाते थे। और उनकी सियासत में अच्छी पैठ थी ।
उनका आज निधन हो गया अहमद पटेल के बेटे फैजल में इस बात की जानकारी दी है कि उनके पिता का निधन हो गया है कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अहमद पटेल हमेशा से कांग्रेस पार्टी में एक थिंक टैंक के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ में काम किया ।
कई प्रधानमंत्रियों के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं हमेशा से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संगठन के लिए काम किया। जब भी पार्टी किसी चुनाव में चुनावी मैदान में उतरती थी तो अहमद पटेल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहती थी । क्योंकि चुनाव की रणनीति बनाने की काफी कुशल माने जाते थे।