लंढौरा में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी होने से व्यापारी हुए नाराज

लंढौरा में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी होने से व्यापारी हुए नाराज
सुशील कुमार झा
प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर एक बार फिर से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। और साप्ताहिक बंदी को कड़ाई के साथ पालन करने के निर्देश दिए। जिसको लेकर व्यापारी नाराज नजर आ रहे हैं। मगर जिस तरह से कोरोनावायरस सेकेंड फेस शुरू हुई है। ऐसे में प्रशासन सभी से सहयोग करने की अपील कर रहा है।
जिला प्रशासन ने त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में साप्ताहिक बंदी की छूट को वापस ले लिया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिले में बीते शुक्रवार से साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था फिर से लागू हो गई है। लेकिन लंढौरा में जिलाधिकारी के गुरुवार को साप्ताहिक बन्दी के आदेश से व्यापारी वर्ग में नाराजगी है। व्यापारी शुक्रवार को ही बाजार बंद रखने के पक्ष में है। उन्होंने आज बाजार में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से शुक्रवार को ही बाजार बंद रखने की मांग की ।
जिलाधकारी ने दो दिन पूर्व गुरुवार को साप्ताहिक बन्दी का आदेश किया है।जिससे व्यापारी वर्ग में नाराजगी है रविवार को व्यापारी बाजार में एकत्रित हुए । डी एम के आदेश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।उनकी मांग है कि साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को ही होनी चाहिए ।
अधिकांश दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को साप्ताहिक बन्दी के जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया था । व्यपारियो का कहना है सभी दुकानदार एकजुट है ।कुछ लोग इसे तूल देकर कस्बे के माहौल को खराब करना चाहते है। जिसे दुकानदार बर्दास्त नही करेंगे।
उन्होंने जिलाधिकारी से शुक्रवार के दिन ही साप्ताहिक बन्दी रखने की मांग की।प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध लंढौरा व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद कामिल ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर ही शुक्रवार का दिन नियत कराया गया था ।आज भी व्यापारी वर्ग इसी व्यवस्था को चाहता है चन्द लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है और कस्बे के माहौल खराब करना चाहते है ।
हम सभी व्यापारी शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बन्द रखने के पक्षधर है। प्रदर्शन करने वालो में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष जिंदेखान, अशोक जताना, नरेश जाटव, फरमान खान, दीनानाथ, वकार अहमद, दीपू लाला, अकबर, शाहरुख, कुलदीप, सफीक, इसरार खान, मोहम्मद इस्लाम, पूर्व सभासद प्रदीप कुमार, अमित कुमार ,सलीम आदि मौजूद रहे।