कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गिरफ्तार ,भारत बंद के समर्थन में कांग्रेसी उतरे सड़कों पर

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतर कर कर रहे थे प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से पलटन बाजार तक कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे । राजधानी देहरादून की पलटन बाजार में कई जगह पर दुकान बंद कराने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और दुकानदारों के बीच में नोकझोंक भी हुई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
राजधानी देहरादून के घंटाघर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कृषि कानून में बदलाव किया है उसे वापस लेना चाहिए । केंद्र सरकार सेे किसानों की मांगों को पूरा करने की बात कही । उनका कहना है कि पिछले 14 दिनों से किसान सड़कों पर है मगर केंद्र सरकार उनसे वार्ता भी नहीं कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ खड़ा होने का दावा किया ।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को करीब 100 कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार एक के बाद एक कानून में बदलाव कर रही है।
उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से कृषि कानून में बदलाव किया है ऐसे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने का दावा किया है। उनका कहना है कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।