स्मैक की तस्करी करते पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

स्मैक की तस्करी करते पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सुशील कुमार झा
लंढौरा पुलिस ने चेकिंग के मंगलौर रोड पार्क से एक स्मेक तस्कर गिरफ्तार किया है तलाशी लेने पर उसके पास से 46 ग्राम स्मेक बरामद हुई है ।पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस कोअवैध शराब व स्मेक के खिलाफ चेकिंग के निर्देश मिले थे।गुरुवार की देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी ।मंगलौर रोड पर पुलिस पार्क में एक युवक सन्दिग्ध अवस्था में बैठा मिला। पुलिस पुछताछ में उसने अपना नाम फहीम पुत्र फारुख निवासी वार्ड नम्बर 14 फतेहगंज जिला बरेली बताया।
शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 46 ग्राम स्मेक बरामद हुई ।उसने स्मेक का सौदा क्लीयर निवासी किसी युवक से किया हुआ था ।लेकिन वह उसे जानता नहीं था ।पुलिस ने फहीम का चालान कर जेल भेज दिया।
उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन सत्य चला रही है जिसके तहत ड्रग स्मगलिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है । जिससे ड्रग स्मगलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें। उनका कहना है कि उत्तराखंड पुलिस की नजर इस बात पर भी है। ड्रग माफियाओं के खिलाफ कारगार करवाई की जाय। जिससे ड्रग स्मगलिंग पर अंकुश लगाया जा सकें
खासतौर से हरिद्वार ,देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे क्षेत्रों में ड्रा की तस्करी देखने को मिलती है। इन इलाकों में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। और कंपनियों में काम करने वाले श्रमिक भी रहते हैं ।ऐसे में वे इन्हें अपना निशाना बनाते हैं। ड्रग की तस्करी करते हैं।
फिलहाल उत्तराखंड पुलिस जिस तरह से ऑपरेशन सत्य चला रही है इसके तहत लगातार ड्रग स्मगलर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड पुलिस ड्रग माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेती है ?