भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, हरिद्वार पहुंचकर संत समाज से की मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड ,हरिद्वार पहुंचकर संत समाज से की मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड की तीन दिवसीय दौरे पर आज से है। आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने संत समाज से मुलाकात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ में भी मुलाकात की । जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया । इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे। उनका स्वागत किया।
आज फिलहाल गंगा आरती के कार्यक्रम में भी शामिल हेंगे। रात्रि विश्राम के बाद कल देहरादून आने का कार्यक्रम है। जेपी नड्डा पूरे देश में 120 दिनों की यात्रा पर है । लेकिन सबसे पहले उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड से ही अपनी यात्रा की शुरुआत की है । 3 दिनों तक उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ में 14 बैठकर करेंगे । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कैबिनेट के मंत्रियों का भी लेखा जोखा लेंगे। साथ में उनके साथ में बैठकर पार्टी और सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे ।
खास बात यह है कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी देहरादून के बूथ अध्यक्ष के साथ में भी बैठक करेंगे। इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि मंच पर केवल बूथ अध्यक्ष के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे । पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि पार्टी कितनी अनुशासित है इसे भाजपा में देखा जा सकता है । पार्टी में सभी लोग बराबर है इस बात का परिचय केवल भाजपा में ही देखने को मिलता है । कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष के साथ में बैठक करेंगे।
फिलहाल पांच दिसंबर को यह बैठक राजधानी देहरादून के हिंदू इंटर कॉलेज में होगी । पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे । 6 दिसंबर को एक बार फिर बूथ 42 के अध्यक्ष के साथ मीटिंग करने का कार्यक्रम है ।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि लगातार पार्टी प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है। और कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार किया जा रहा है । आने वाले दिनों में भाजपा और कई कार्यक्रमों करने का प्लान बना रही है। फिलहाल भाजपा जिस तरह से एक के बाद एक कार्यक्रम को कर रही है । इससे कांग्रेस पार्टी में भी हलचल देखने को मिल रही है।
https://www.southasia24x7.com/archives/19007