हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा 50 , टीआरएस 56 सीट जीतकर पहले पायदान पर बरकरार Update

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा 50 , टीआरएस 56 सीट जीतकर पहले पायदान पर बरकरार Update
ब्यूरो रिपोर्ट
दक्षिण में भाजपा की पैठ बढ़ती जा रही है। हैदराबाद नगर निगम निकाय चुनाव के नतीजे के बता रहे हैं कि भाजपा किस तरह से अपना अपने संगठन को मजबूत कर रही है। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी बढ़त लिये हुए हैं। टीआरएस ने जहां 56 सीटे जीतकर पहला स्थान पर है ।
वहीं भाजपा 49 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है भाजपा और टीआरएस के बीच में सीटों के जीतने का अंतर बहुत कम है । खास बात देखने को मिली है कि 2016 के चुनाव में भाजपा को 4 सीट हासिल हुई थी वही हैदराबाद नगर निकाय के 150 सीटों में इस बार भाजपा के काफी लंबी छलांग लगाई है। 49 सीटें जीत चुकी है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव टीआरएस के प्रमुख है उनकी पार्टी ने पिछले चुनाव में 150 वार्ड में से 99 सीटें हासिल की थी ।
जबकि बीजेपी को 4 सीट ही नसीब हुई थी । इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प इसलिए है कि चुनाव को भाजपा ने मैदान ने पूरे दमखम के साथ लड़ा था । मगर पार्टी पिछले चुनाव से भी कब सीट हासिल कर पाई थी। एआईएमआईएम ने 43 वार्ड में ही जीत हासिल की हैं। चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सबसे ज्यादा दुर्गति हुई है ।बुरी तरह से परास्त हो गई है । कांग्रेस पार्टी फिलहाल 2 सीटें हासिल कर पाई है । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव के नतीजे को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
जिस तरह से 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है उसके पहले निकाय चुनाव एक सेमीफाइनल माना जा रहा है गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार प्रसार किया था उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार प्रसार में हिस्सा लिया था । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चुनाव प्रचार प्रसार किया था । भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव ने इसे नैतिक जीत करार दिया है । चुनाव का नतीजा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक रहा है ।
अभी फिलहाल मतगणना जारी है और हैदराबाद नगर निकाय की कुर्सी किसके हाथ में होगी देखना होगा लेकिन जिस तरह से चुनाव के नतीजे आए हैं इसके राजनीतिक विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं कि भाजपा जिस तरह से 4 से 50 के आंकड़े को छुआ है इससे साबित है कि अब दक्षिण में भी भाजपा परचम लहराने की रणनीति कामयाब हो रही हैं एक के बाद एक चुनाव में पार्टी जीत हासिल करती जा रही है।