भाजपा जीतेगी 2022 का विधानसभा चुनाव -सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजय मंत्र पर किया विचार मंथन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजय मंत्र पर किया विचार मंथन
By दीपक नारंग
2022 के विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया । राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों सांसदों मंत्रियों के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक की। 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने पर विचार मंथन किया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 दिन तक कुल 14 मीटिंग करेंगे । प्रदेश के दायित्व धारियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीटिंग करेंगे । दरअसल भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव के जीतने की रणनीति पर विचार मंथन कर रही है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पार्टी संगठन सरकार की उपलब्धियां और 2022 के विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर मीटिंग की जा रही है ।
उनका कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई दौर की मीटिंग में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि 14 मीटिंग होनी है। जिसमें पार्टी के संगठन और सरकार की उपलब्धियों संगठन और सरकार के बीच तालमेल के साथ कई दूसरे मसले हैं। जिस पर चर्चा की जाएगी ।खासतौर से पार्टी के जो विधायक नाराज हैं उनके मसले पर भी चर्चा संभव है।
जिस तरह से 3 दिनों तक राजधानी देहरादून में विचार मंथन करेंगे । उसमें मंडल के अध्यक्ष के साथ भी मीटिंग होगी और बूथ अध्यक्ष के साथ भी मीटिंग करने का प्लान तैयार किया गया है । भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी दायित्व धारी और कार्यकर्ता अलग-अलग मीटिंग में शामिल होंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है आगे भी इसी तरह से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिसमें सरकार और संगठन के बारे में चर्चा की जाएगी। उनका कहना है कि भाजपा लगातार कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का मीटिंग करती रहती है । आने वाले दिनों में सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विचार मंथन किया जाएगा।
दरअसल इस बैठक में भाजपा के सरकार के मंत्री और सांसद भी शामिल है 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बना सकती है। उन तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है।