कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला
By सुशील कुमार सिंह
लंढौरा – किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कृषिमंत्री का पुतला फूंका और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की।उन्होंने कानून वापस न लिए जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री आवास घेरने की चेतावनी भी दी।
लंढौरा बस स्टैंड पर कांग्रेस शोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष अब्दुस्समद के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी कर प्रदर्शन किया। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का पुतला फूंका।इस मौके अब्दुस्समद ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। किसान बिल की आड़ में केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है ।जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेगा।उन्होंने चेतावनी दी अगर केन्द्र सरकार ने किसानों के खिलाफ बनाये गए कानून को जल्द से जल्द वापस नहीं लिया तो यूथ कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी। कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है । पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं ।
राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि जब किसान कानून के खिलाफ सड़क पर पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो केंद्र सरकार उनकी बातों को क्यों नहीं मान रही है । उन्होंने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर हमला बोला है सरकार से किसानों की मांग को पूरा करने की मांग की है। फिलहाल अलग-अलग प्रदेशों में भी युवा कांग्रेस ,किसान कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के दूसरे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी- कार्यकर्ता बिल का विरोध कानून का विरोध कर रहे है । फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार किस तरह का फैसला करती है क्योंकि अभी भी किसानों का प्रदर्शन जारी है । केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हित का ध्यान रखा जाएगा गृहमंत्री अमित शाह भी किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जता चुके हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुतला फूंकने वालों में आज़म याशी, नियामुल हक़,समीर इदरीसी, शोयब,इसरार,शोयब प्रधान,मौ0कैफ इदरीसी व अन्य शामिल रहे ।