प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया शिलान्यास, 2 साल में बनेगा नया संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया शिलान्यास ,2 साल में बनेगा नया संसद भवन
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेता और केंद्रीय मंत्री ,कई देशों के राजदूत मौजूद रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया। 4 मंजिला नए संसद भवन के निर्माण के लिए 971 करोड रुपए देने की मंजूरी मिली है
64500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले नए संसद भवन का निर्माण किया जाएगा। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को संसद भवन को पूरा करने की बात कही गई है । नई संसद भवन का निर्माण 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
खास बात होगी कि प्रत्येक संसद सदस्य को पुनः निर्मित श्रम शक्ति भवन में कार्यालय के लिए भी 40 वर्ग फीट का स्थान उपलब्ध रहेगा। नई संसद भवन के निर्माण का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम नायडू ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 5 अगस्त 2019 को किया था।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि नए संसद भवन का डिजाइन अहमदाबाद के एचसीपी डिजाइन और मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है। इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। नया भवन नेटवर्क प्रणालियों से सुसज्जित होगा । आधुनिक भारत की सोच रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बॉर्डर सिक्योरिटी, राष्ट्रीय एकता ,वन नेशन वन राशन कार्ड के साथ वन नेशन वन इलेक्शन का कांसेप्ट दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब नए संसद भवन की आधारशिला को रखकर आधुनिक भारत का रोड मैप दिया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि नए संसद भवन आधुनिक लोकतंत्र की ओर युवाओं को ले जाएगा। नई संसद भवन में संसद के सभी सदस्यों के लिए आधुनिक कार्यप्रणाली का इंतजाम होगा। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से भी इस कार्यक्रम में जुड़े रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने की भी अपील की।