अजय हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभी भी चार आरोपी चल रहे फरार

दीपावली की रात हुए झगड़े में दो आरोपी गिरफ्तार
अजय हत्याकांड का मामला
सुशील कुमार झा
लंढौरा। गाधारोना गांव में दीपावली की रात हुए झगड़े में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार अन्य फरार बताए गए है। दो आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है।
दीपावली की रात गाधारोना गावँ में पटाखे छुड़ाने को लेकर झगड़ा हो गया था ।जिसमे कई लोगों को चोटें आई थी। इलाज के दोरान अजय की मौत हो गयी थी ।जिसमे मृतक के पिता ने आठ लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया था।जिसमे पुलिस ने मोहित व रोहित को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था तभी से अन्य आरोपी फरार चल रहे थे पुलिस ने दो अन्य आरोपियों अभिषेक व अतुल को गिरफ्तार कर लिया है ।सी ओ मंगलौर अभय सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।अन्य की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि दिवाली की रात पटाखा जलाने को लेकर अजय के साथ तकरीबन 8 लोगों ने मार पिटाई की थी ।
जिसमें अजय पूरी तरह से घायल हो गया था इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । मामले की तफ्तीश और तहकीकात शुरू की फिलहाल जिस तरह से पटाखा जलाने को लेकर मार पिटाई हुई थी उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आज भी हो रही है।
मृतक अजय के पिता ने 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था अभी तक मामले में चार आरोपी की गिरफ्तारी हुई है बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं ।पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी । पुलिस सूत्रों का कहना है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे कई तरह के सुराग मिले