भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से हुए संक्रमित

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से हुए संक्रमित कोरोना की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कोरोना के लक्षण मिले हैं ।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिलहाल डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है लोगों से अपील की है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे उन्हें भी आइसोलेट हो जाना चाहिए । खुद का जांच करानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिलहाल उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर से देश में 120 दिन के प्रवास के कार्यक्रम की शुरुआत की थी। देहरादून में भी उन्होंने 5 और 7 दिसंबर को भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक की थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल 7 दिसंबर तक देहरादून में थे ।
उन्होंने 3 दिनों में 14 मीटिंग की थी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की थी । 7 दिसंबर को दिनभर बैठकों का सिलसिला चलता रहा । भाजपा के प्रदेश के सभी पदाधिकारी दायित्व धारी और कार्यकर्ताओं से उन्होंने फिलहाल मुलाकात की थी । उन्होंने सभी कोविड 19 के मानकों को पूरा करते हुए मीटिंग किया था । मगर अब जिस तरह से उनकी रिपोर्ट आई है ऐसे में भाजपा के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी जो उनके संपर्क में आए थे उन्हें भी अपनी जांच करानी चाहिए । इस तरह की बात कही जा रही है।
फिलहाल देहरादून में उन्होंने बूथ स्तर से लेकर के पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ में बैठक की थी मगर मीडिया के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसी तरह से वार्ता नहीं की थी । अब उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वह फिलहाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं।