उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज आज से खुले, 50 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं की शुरू हुई पढ़ाई

आज से प्रदेश के खुले डिग्री कॉलेज, छात्र छात्राओं ने जताई खुशी ,50 फ़ीसदी छात्र छात्राओं के साथ डिग्री कॉलेज को खोल दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
आज से प्रदेश के डिग्री कॉलेज खुल गए हैं । 9 महीने के बाद डिग्री कॉलेज खुले हैं । राजधानी देहरादून के साथ प्रदेश के 105 सरकारी डिग्री कॉलेज के साथ निजी डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है। उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 नियमों के मुताबिक डिग्री कॉलेज को खोलने का फैसला किया है । आज से डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है ।।
फिलहाल कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की तादाद के चलते सरकार ने केवल 50 फीसदी अधिक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेज को खोला है। सरकार का कहना है कि जिस तरह से अभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की पढ़ाई हो रही है। उसी तर्ज पर डिग्री कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू की गई है सरकार फिलहाल 15 दिन के बाद डिग्री कॉलेज की पढ़ाई की समीक्षा करेगी।
इसके आगे तय किया जाएगा कि आखिर आगे पढ़ाई कैसे होगी। 9 महीने के बाद डिग्री कॉलेज खुलनेे पर छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं । उनका कहना है कि अब आसानी से वे पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षकों के डाउट क्लियर कर सकेंगे । कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने के लिए तैयारी की है । प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने आज से डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है एमकेेपी कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। दूसरे जिलों से आने वाले छात्र-छात्राओं के कोविड-19 के टेस्ट कराए जाएंगे ताकि जिससे छात्र छात्राएं सुरक्षित रहें ।
उनका कहना है शिक्षकों को भी इसी तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं कि छात्र-छात्राओं को ताकि कोई परेशानी ना हो और पढ़ाई के करने के बाद छात्र छात्राओं को कॉलेज में रुकने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें घर भेज दिया जाएगा