पुलिस ने जमीन खरीद फरोख्त में एक युवक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जमीन खरीद फरोख्त में एक युवक आरोपी को किया गिरफ्तार
सुशील कुमार झा
मध्यप्रदेश पुलिस ने लंढौरा क्षेत्र के गाधारोना गांव में छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लिया है ।उस पर व दो अन्य पर जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में छब्बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।जिसका मुकदमा थाना गंजबासौदा जिला विदिशा, मध्यप्रदेश में दर्ज है।
मध्यप्रदेश के गंजबासौदा जिला विदिशा निवासी विकाश शर्मा ने गंजबासौदा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था ।उसने बताया कि गुजरात के बालमुकुंद पासवान व विदिशा के सौरभ ने उसे बताया था कि हरिद्वार की तहसील भगवानपुर के लालवाला में 87 बीघा जमीन है जो आठ लाख इक्कीस हजार रुपये बीघा के हिसाब से मिल सकती है ।दोनो ने जमीन की खसरा खतौनी भी दिखाई ।
सौदा हो जाने पर उन्होंने एग्रीमेंट में आनाकानी की।इस दौरान विकास शर्मा ने आर टी जी एस के माध्यम से उक्त लोगो 26,50,000 रुपये भी दे दिए । बाद में उन्हें चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है ।जिस पर उसने सत्रह अगस्त को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस जांच में गाधारोना निवासी एक युवक के नाम सामने आया।गंजबासौदा थाने के एस आई ऋतुराज टीम के साथ लंढौरा पुलिस चौकी पहुंचे ।और गाधारोना में दबिश दी ।और एक युवक को हिरासत में लिया है।एस आई ऋतुराज ने बताया कि अभी हिरासत में लिए गए युवक से पुछताछ की जाएगी ।उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की पूछताछ चल रही है जिस तरह से जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला आया है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस पूरे मामले का खुलासा करते करती है लेकिन एक बात साफ है कि जिस तरह से जांच हो रही है आने वाले दिनों में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।