नगर पंचायत प्रांगण में लगाया गया दिव्यांग परीक्षण शिविर

नगर पंचायत प्रांगण में लगाया गया दिव्यांग परीक्षण शिविर
By सुशील कुमार झा
लंढौरा भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड के सौजन्य से नगर पंचायत में दो दिवसीय दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉक्टर की टीम ने 34 दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी किए । साथ ही 44 का रजिस्ट्रेशन किया गया सैकड़ों दिव्यांगों ने जांच भी कराई। जिन्हें बाद में एलिम्को कम्पनी कत्रिम अंग प्रदान करेंगी ।
नगर पंचायत प्रांगण में लगे दिव्यांग परीक्षण शिविर में चैयरमैन शहजाद खान ने सभी अधिकारियों का आभार जताया। शिविर में दिव्यांगों की काफी भीड़ रही। 130 दिव्यांगजनों का परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। डॉक्टर की टीम ने 44 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया। और 34 को प्रमाणपत्र वितरित किये। 37 दिव्यांगों का यू डी आई डी कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटिड के सीएसआर परियोजना के अंतर्गत दिव्यांगों को कत्रिम अंग, एवं कैलिपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ,फोल्डिंग छड़ी, मानसिक रोगियों के लिए किट, कुष्ठ रोगियों के लिए किट वितरित किये जायेंगे।
परीक्षण शिविर में जितने दिव्यांगजनों का चयन होगा।उन्हें भारतीय कत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) सभी सामान वितरित करेंगी बीएचईएल के पंकज कुमार ने बताया कि शिविर दो दिन तक चलेगा। जिसमें समाज कल्याण व मेडिकल की टीम मौजूद रहेंगी । उनका कहना है समाज में अभी भी दिव्यांगजन है जिनकी देखरेख करने की आवश्यकता है उनका कहना है कि दिव्यांग जनों को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है । उन्हें हर सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया जा रहा है । उनका कहना है कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
वन्ही समाज कल्याण की टीम ने 16 विधवा, परित्यागता के 4 आवेदन भरे गए।इस मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञ अनमोल आनन्द, डॉ अनमोल आनन्द, डॉ राज कुमार, डॉ राजीव रंजन तिवारी, डॉ यामिनी, शंशाक शुक्ला, गणेश शुक्ला, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे।